Giridih News: अवैध कोयला लदे चार ट्रक जब्त, सात गिरफ्तार

Giridih News: डुमरी पुलिस ने शुक्रवार की रात कुलगो टोल प्लाजा के समीप अभियान चलाकर अवैध कोयला लदे चार ट्रकों को पकड़ा. पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में पुलिस ने ट्रक के चालक, खलासी, मालिक और कोयला के अवैध घंधे में लगे लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार लोगों को जेल भेज दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 11, 2025 11:28 PM

बताया जाता है कि जीटी रोड के रास्ते कोयला की तस्करी पर रोकने के लिए एसपी ने डुमरी एसडीपीओ सुमित प्रसाद के नेतृत्व में थाना प्रभारी प्रनीत पटेल व पुलिस बल की टीम गठित की. टीम ने शुक्रवार की रात अभियान चलाकर धनबाद से यूपी और बिहार की ओर जा रहे कोयला लदे ट्रक संख्या यूपी 50सीटी 2931, बीआर 01जीटी 3971, यूपी 53एचटी 3139 व जेएच 10सीएस 5631 ट्रकों को रोका. चालक कोयला से संबंधित कागजात नहीं दिखा सके. चालकों ने पुलिस को बताया कि उसे टोल प्लाजा के पहले कागजात देने की बात कही गयी थी. इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए चालक यूपी के आजमगढ़ निवासी मोनू यादव, बिहार के मोतीहारी निवासी जयप्रकाश सिंह, यूपी के देवरिया निवासी सलामुद्दीन, गिरिडीह के हीरोडीह कठवारा निवासी विरेंद्र कुमार मंडल, खलासी यूपी के आजमगढ़ निवासी रीतेश यादव, यूपी के मुजफ्फरपुर निवासी विक्की कुमार, यूपी के कुशीनगर निवासी अली मोहम्मद अंसारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version