Giridih News: धूल फांक रहा गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड का आवेदन
Giridih News: सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए लोग रात दिन परेशान होते हैं. वर्तमान में छात्र-छात्राएं भी सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से वंचित होकर दर दर भटकने को मजबूर हैं. मामला गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के आवेदन से जुड़ा है. आलम यह है कि राज्य सरकार द्वारा आहूत आपकी योजना-आपकी सरकार, आपके द्वार में जमा किये गए गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के आवेदन ब्लॉक में धूल फांक रहे हैं.
600 विद्यार्थियों ने दिया है आवेदन :
वर्ष 2022-23 व 2023-24 में राज्य सरकार द्वारा आयोजित आपकी योजना-आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में गांडेय प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से करीब 600 छात्र-छात्राओं ने गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन जमा किये थे. सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के बाद भी स्कूल के माध्यम से संबंधित विभागीय कार्यालय में आवेदन जमा लिये गये. लेकिन, उक्त आवेदनों की ना तो विभागीय पोर्टल में इंट्री की गयी और ना ही जिला को अग्रसारित किया गया गया. स्थिति यह हुआ कि छात्र-छात्राओं के गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के आवेदन ब्लॉक के एक कार्यालय में धूल फांक रहे हैं. इधर, विद्यार्थी इस बात को लेकर परेशान हैं कि उनके आवेदन का क्या हुआ. वह कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. शिक्षकों से भी इस संबंध में जानकारी लेने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन शिक्षकों को आवेदन के संबंध में कोई जानकारी नहीं है.की गयी है ऑनलाइन इंट्री : बीपीओ
शिक्षा विभाग की बीपीओ श्रद्धा कुमारी ने कहा कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में प्राप्त आवेदन की ऑनलाइन इंट्री हुई है. इस योजना का लाभ कल्याण विभाग से मिलना है.
जल्द होगी पहल : बीडीओ
बीडीओ निसात अंजुम ने कहा कि गुरुजी स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड योजना के आवेदकों को लाभ दिलाने की दिशा में सकारात्मक पहल की जायेगी. मामला कहां लटका हुआ है, इसकी जानकारी लेकर आगे की कार्यवाही की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है