Giridih News: घर से दिनदहाड़े चार लाख के आभूषण की चोरी
Giridih News: नगर थाना क्षेत्र के मकतपुर स्थित स्टेट बैंक वाली गली के एक घर से दिनदहाड़े लाखों रुपये के जेवरात चोरी होने का मामला सामने आया है.
भुक्तभोगी ने इसकी शिकायत नगर थाना में आवेदन देकर की है. गृहस्वामी की पत्नी श्वेता सिन्हा ने बताया कि वह बीएनएस डीएवी की शिक्षिका है और उनके पति भी पतरातू में डीएवी सकूल में शिक्षक हैं. कहा कि वह प्रतिदिन की तरह डीएवी स्कूल पढ़ाने गयी थी और उनका बेटा घर की छत पर था. जब वह नीचे आया तो देखा कि घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था.
इसके बाद उसने अपनी मां को मामले की सूचना दी. शिक्षिका ने घर आकर देखा तो पता चला कि घर में रखे हुए सोने का चैन, कान की बाली, सोने की अंगूठी, सोने के टॉप्स, चांदी की पायल, दस चांदी के सिक्के समेत सारे आभूषण घर से गायब थे.सीसीटीवी फुटेज में दिखी संदिग्ध महिला
चोरी हो चुके आभूषणों की कीमत लगभग चार लाख रुपये बतायी गयी है. बताया कि घर के अगल-बगल लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक करने पर पता चला कि एक महिला अपने साथ दो बच्चों को लेकर घर के बाहर इधर-उधर घूम रही थी. आरोप लगाया कि वह पीछे के दरवाजे से घर में घुसी और सारा सामान चुरा ले गयी. इतना ही नहीं वह और भी बाकी लोगों के घरों को बाहर से घूर रही थी. भुक्तभोगी का आरोप है कि उसी महिला ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. उन्होंने पुलिस प्रशासन से चोरी हुए सामानों की बरामदगी की मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है