Giridih News: दुष्कर्मी को फांसी की सजा देने को निकला न्याय मार्च

Giridih News: बगोदर थानांतर्गत एक गांव की मासूम बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म मामले में पुलिस ने आरोपी नाबालिग लड़के को गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में बाल सुधार गृह भेज दिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 24, 2024 11:26 PM
an image

इधर, घटना को लेकर सोमवार की देर शाम रांची से फोरेंसिक टीम ने आरोपी के घर जाकर जांच की है. साथ ही आरोपी के कपड़े और घर से साक्ष्य की जांच की है.

बगोदर में भी आक्रोशितों ने निकाला मार्च

इधर, घटना को लेकर बगोदर में भी दोषी को फांसी की सजा की मांग को लेकर न्याय मार्च निकला. बगोदर हाइ स्कूल, नावाडीह, मंझिलाडीह, अंबाडीह, जरमुने, अडवारा गांव की छात्राओं ने सीएचसी परिसर से मार्च निकाला, जो सरिया रोड से पुरानी जीटी रोड चौराहा, थाना चौक होते हुए बगोदर बस पड़ाव पहुंचा. इस दौरान समूचे बगोदर बाजार में प्रदर्शन किया गया. इस दौरान छात्राओं ने पीड़िता के न्याय के लिए दोषी व आपराधिक व्यक्ति को कानूनन कठोरतम सजा देने की मांग की.

ये थीं मौजूद

मार्च में लवली कुमारी, पूजा कुमारी, मनिता कुमारी, आशा कुमारी, ललिता कुमारी, प्रमिला कुमारी, लीलावती कुमारी, प्रेमा कुमारी, संजू कुमारी, संगीता कुमारी, फूल कुमारी, मंजू कुमारी, कौशल्या कुमारी, बनीता कुमारी, सरिता कुमारी, सरोज भारती, पूनम कुमारी, गीतांजलि कुमारी, दिव्या कुमारी, नीरू कुमारी, गीतांजलि कुमारी, शालिनी कुमारी, संजू कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, श्वेता कुमारी, विनीता कुमारी, सृष्टि कुमारी, शिवानी कुमारी, अनीता कुमारी, रुखसार परवीन, पूर्व जिप सदस्य पूनम महतो, पंसस प्रियंका साव समेत कई अन्य शामिल थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version