Giridih News: वाहनों के बीच हुई टक्कर को देखने के लिए रोड पार कर रहा था युवक, हादसे में मौत
Giridih News: बगोदर थाना क्षेत्र के पुरानी जीटी रोड़ कांदू टोला के समीप मंगलवार की शाम बगोदर नीचे बाजार में दो वाहन के बीच टक्कर हो गयी.
दुर्घटना में घायलों को देखने के लिए दूसरे छोर पर खड़ा एक युवक रोड पार कर उस तरफ जा रही था. तभी डुमरी की दिशा से आ रही एक बाइक ने सड़क पार कर रहे युवक को चपेट में ले लिया. इससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. मौजूद लोगों ने उसे इलाज के लिए बगोदर अस्पताल ले जाने लगे. लेकिन रास्ते में युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान बगोदर बाजार के मोहन साव नामक व्यक्ति एक रिश्तेदार के रूप में हुई है. सूचना पर बगोदर थाना प्रभारी विनय कुमार यादव ने घटना की जानकारी ली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है