Giridih News: मुखिया पर मारपीट का आरोप, थाना में आवेदन

Giridih News: बेको गांव निवासी जयसुन खातून पति रुस्तम अंसारी ने बगोदर थाना को एक आवेदन दिया है. आवेदन में कहा कि वह अपने देवर के साथ अपने गांव से खेतको प्याज का पौधा लाने जा रही थी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 12, 2025 9:41 PM

तभी गांव की मुखिया मुनेजा खातून ने रास्ता रोक लिया. केस उठाने की बात कहकर गाली-गलौज करने लगी. इसके बाद चप्पल निकालकर मारने लगी और कहने लगी कि जितना लोगों का नाम से केस की है, सभी का नाम हटाओ, नहीं तो गांव में रहने नहीं देंगे.

सभी आरोप बेबुनियाद हैं : मुखिया

इधर हो-हल्ला होने पर लोगों की भीड़ जुट गयी. इसके बाद लोगों के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ. इधर मुखिया मुनेजा खातून ने बताया कि उनपर लगाये गये आरोप बेबुनियाद हैं. पुलिस मामले की जांच कर सकती है.

दोनों पक्षों से आवेदन मिला है : थाना प्रभारी

मामले में बगोदर थाना प्रभारी विनय कुमार यादव ने बताया कि दोनों पक्ष से आवेदन मिला है. मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version