Giridih News: एनडीआरएफ ने बच्चों को सिखाये आपदा से नियंत्रण का उपाय

Giridih News: एनडीआरएफ की टीम ने शनिवार को उच्च विद्यालय बेंगाबाद में बच्चों को आपातकालीन स्थिति से निपटने के गुर बताये. विद्यालय परिसर में टीम के सदस्यों ने स्कूली बच्चों को आपदा की स्थिति होने पर उससे घबराने के बजाय निपटने की जानकारी दी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 11, 2025 11:24 PM
an image

कहा कोई भी आपदा कभी भी हो सकती है, लेकिन उससे घबराये बगैर निपटने की जानकारी बेहद जरूरी होता है. जानकारी के अभाव में किसी की जान जा सकती है. बताया थोड़ी सी सावधानी से जानमाल के नुकसान को बचाया जा सकता है. इस दौरान टीम के सदस्यों ने बताया कि हार्ट अटैक के मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. किसी को हृदयाघात होता है, तो समय रहते आवश्यक गतिविधि के जरिये उसकी जान को बचाया जा सकती है. प्रायोगिक रूप से हर्ट अटैक आने पर पैर व छाती के पंप करने का तरीके से छात्रों को अवगत कराया गया. वहीं, भूंकप आने की स्थिति में बचने के बारे में भी बताया गया. बताया कि भूकंप आने पर खुले आसमान के नीचे आना बेहतर होता है. घर के अंदर छिपने के बजाय घर से बाहर निकलकर खुले आसमान में सुरक्षित रह सकते हैं. मलवे से दबे व्यक्ति को बचाने के बारे में भी जानकारी दी गयी. किसी व्यक्ति के सड़क दुर्घटना में अत्यधिक रक्तस्राव होने की स्थिति में बचाव के आवश्यक तरीके से भी रूबरू कराया गया. टीम के सदस्यों ने विद्यार्थियों को आपातकाल की स्थिति में सावधानी बरतने की जानकारी दी. मौके पर टीम के एसआई चंदन कुमार, गौरव कुमार, विकास कुुमार, रविंद्र कुमार, धीरज प्रसाद सहित विद्यालय परिवार के सदस्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version