जानकारी के अनुसार किसान विशेश्वर साव अपने खेत से धान लेकर ट्रेक्टर से अपने खलिहान ला रहा था. इसी क्रम में खेत के ऊपर से गुजरे तार के संपर्क में आने से धान के बंडलों में आग लग गयी. पूर्व प्रमुख मनीषा पांडेय ने स्थल का निरीक्षण करते हुए विभाग से किसान को क्षतिपूर्ति देने की मांग की है.
खलिहान में आग लगने से 30 हजार का पुआल व धान जलकर राख
बिरनी प्रखंड भरकट्टा ओपी क्षेत्र के ग्राम बलगो भुनेश्वर प्रसाद वर्मा के खलिहान में मंगलवार दोपहर लगभग 12 बजे आग लग गयी. आग लगने से खलिहान में काटकर रखा हुआ एक ट्रैक्टर धान व पुआल जलकर राख हो गया. इस संबंध में पीड़ित के चचेरे भाई सुरेंद्र प्रसाद वर्मा ने बताया कि भुनेश्वर व हमलोगों का खलिहान एक ही जगह खुले मैदान में है. अचानक लगभग 12 बजे कुछ लोग खेत से वापस घर लौट रहे थे तो खलिहान में आग लगा देखकर हो-हल्ला किया. दौड़े और आग बुझाने का प्रयास किया. लेकिन जब तक लोगों ने किसी तरह से आग को बुझाया तब तक सारा धान व पुआल जल चुका था. आग लगने से लगभग 30 हजार रुपये की क्षति हुई है. बिरनी सीओ से आपदा राहत के तहत मुआवजा दिलाने की मांग की है. सीओ संदीप मधेशिया ने बताया कि आवेदन मिलने पर जांच कर मुआवजा के लिए जिला पत्र भेजा जाएगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है