Giridih News: माल्डा बाजार में हर रोज लगनेवाले जाम से परेशान हैं लोग
Giridih News: गावां पिहरा पथ पर माल्डा बाजार में प्रतिदिन मुख्य पथ पर प्रतिदिन लगनेवाले जाम से लोग परेशान हैं. उक्त पथ अत्यंत व्यस्त पथ है व चना बाजार भी है. समान की खरीददारी करनेवाले अक्सर अपना बाईक आदि सड़क के किनारे बाइक व वाहन लगाकर समानों की खरीददारी आदि करते हैं वहीं मुख्य पथ पर शब्जी आदि भी बेचते हैं जिससे अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है.
गावां पिहरा पथ पर माल्डा बाजार में प्रतिदिन मुख्य पथ पर प्रतिदिन लगनेवाले जाम से लोग परेशान हैं. उक्त पथ अत्यंत व्यस्त पथ है व चना बाजार भी है. समान की खरीददारी करनेवाले अक्सर अपना बाईक आदि सड़क के किनारे बाइक व वाहन लगाकर समानों की खरीददारी आदि करते हैं वहीं मुख्य पथ पर शब्जी आदि भी बेचते हैं जिससे अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है. कुछ स्थानों पर दुकान के बाहर चबूतरा आदि बनाकर सामान बाहर रखा जाता है जिससे पथ संकीर्ण हो गया है. किसी बड़े बस या ट्रक हईवा आदि के पथ में आने के बाद दुसरे तरफ के वाहन फस जाते हैं जिससे जाम की स्थिति बनी रहती है. पिछले पांच वर्षों पूर्व सांग शब्जी बेचने वालों को दुसरे जगह शिफ्ट करवाया गया था जिससे स्थिति में कुछ सुधार हुआ था लेकिन पुन: मुख्य पथ पर साग शब्जी की बिक्री व ठेला लगा देने से लगातार जाम लगा रहता है जिससे आवाजाही करनेवालों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. ग्रामीणों ने समस्या के समाधान की मांग प्रशासन से की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है