23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Giridih News: सड़क पर जल जमाव से लोगों को परेशानी

Giridih News: धनवार-बल्हारा मुख्य सड़क पर पचरुखी हॉस्पिटल के पास पाइपलाइन लीक रहने व रोड पर जल जमाव के कारण पिछले डेढ़ माह से आवागमन की परेशानी उत्पन्न हो रही है. स्थानीय लोगों ने बताया कि दुर्गापूजा के बाद से ही अंडर ग्राउंड पाइप फट गयी है और तब रोड पर जल जमाव हो रहा है.

धनवार-बल्हारा मुख्य सड़क पर पचरुखी हॉस्पिटल के पास पाइपलाइन लीक रहने व रोड पर जल जमाव के कारण पिछले डेढ़ माह से आवागमन की परेशानी उत्पन्न हो रही है. स्थानीय लोगों ने बताया कि दुर्गापूजा के बाद से ही अंडर ग्राउंड पाइप फट गयी है और तब रोड पर जल जमाव हो रहा है. जल जमाव से जमीन गीली हो गयी है और बड़े वाहनों के पहिये से गीली जमीन में बड़े-बड़े गड्ढे हो गये है. आलम यह है कि वाहनों का परिचालन तो दूर, फिसलन के कारण पैदल भी चल पाना मुश्किल हो रहा है. बताते चलें कि धनवार-बल्हारा लिंक रोड से पचरुखी, लपसियाटांड़, कारुडीह, रजगाढ़ा, दुघरवा, रतबाद, पडरिया, बादीडीह, बघमरी, बरोटांड़, मोदीडीह, भलुटांड़, गोदोडीह, पहाड़पुर, सापामारन, महुआटांड़, बरसिंघी समेत अन्य गांवों के सैकड़ों लोग प्रतिदिन साइकिल, दो चक्का व चार चक्का वाहनों से काम के लिए धनवार बाजार आते-जाते हैं. दिनभर सैकड़ों लोग टेंपो से धनवार रेलवे स्टेशन भी इसी मार्ग से आते-जाते हैं. रास्ता खराब होने से आये दिन छोटी-छोटी दुर्घटना होती रहती है. कीचड़ में फंस कर बाइक सवार गिर भी जाते है. स्थानीय लोगों ने बताया कि इस बाबत स्थानीय मुखिया से शिकायत भी की गयी, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है. घर के दरवाजे पर कीचड़ व गंदे पानी के जमाव से स्थानीय लोग भी परेशान है.

क्या कहती हैं मुखिया :

इस संबंध पर स्थानीय मुखिया बैजंती देवी का कहना है कि नल जल योजना का काम करा रहे संवेदक को कई बार पाइप ठीक करने को कहा गया है, लेकिन अभी तक इसे गंभीरता से नहीं लिया गया. कहा कि शीघ्र पहल नहीं हुई, तो विभाग में लिखित शिकायत की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें