घटना के संबंध में बताया जाता है कि चकाई जमुई बिहार का एक किराना व्यवसायी राजकिशोर गुप्ता मंगलवार की शाम राजधनवार राशन दुकान से संबंधित चोकर, अरहर दाल, चना का सत्तू, गुड़ वापस लौट रहा था. इस क्रम में जमुआ-चतरो मुख्य सड़क पर मकडीहा गांव के पास वाहन अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया. वाहन पलटने के बाद मौके पर जुटे लोगों ने पिकअप के डाला व सड़क पर बिखरे समान लेकर चलते बने. व्यवसायी ने देवरी पुलिस को मामले की सूचना दी. सूचना मिलते ही देवरी पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली. देवरी थाना प्रभारी सोनू कुमार साहू ने बताया सामान लूट कर ले जाने की जांच पड़ताल की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है