Giridih News: राशन उठाव के बाद पर्ची नहीं देने पर मुखिया ने डीलर को लगायी फटकार

Giridih News: बिरनी प्रखंड के केंदुआ पंचायत अंतर्गत कुबरी में संचालित आमना स्वयं सहायता समूह की संचालिका की ओर से राशन वितरण की पावती पर्ची नहीं देने को लेकर कार्डधारियों ने आक्रोश जाहिर किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 5, 2025 12:19 AM

कार्डधारियों के बीच अनाज वितरण के दौरान पर्ची नहीं दिये जाने की खबर सुनकर मुखिया सहदेव यादव, समाजसेवी कलीम अंसारी, आशिक अंसारी, कांग्रेसी नेता आबिद अंसारी पहुंचकर कार्डधारियों की समस्या से अवगत हुए. कार्डधारियों ने कहा कि डीलर के पास जब भी राशन लेने आते हैं तो मशीन से जो पावती पर्ची निकलती है, वह नहीं दी जाती.

मांग करने पर तरह-तरह का बहाना बनाया जाता है. अगर पावती पर्ची मिलता तो उसे पता चलता है कि किस माह का राशन डीलर दे रहा है. इसके बाद स्वयं सहायता समूह के संचालिका को मुखिया ने कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि कार्डधारियों की शिकायत सही है.

कहा कि समस्या को लेकर डीलर समेत विभाग के पदाधिकारी को कई बार मौखिक व लिखित शिकायत की गयी है. इसके बाद भी डीलर के द्वारा पावती पर्ची नहीं दिया जाता है. इससे स्पष्ट होता है कि विभाग के पदाधिकारी के मिलीभगत से डीलर के द्वारा पावती पर्ची नहीं दिया जाता है. क्योंकि राशन वितरण किस माह का किया जा रहा है या फिर किस किस वस्तु का वितरण किया जा रहा है, इसका पोल खुल न जाये.

मौके पर कार्डधारी मीना देवी, राजेश शर्मा, कैलाश यादव, फरीद अंसारी, अहमद अंसारी, मो जाकीर अंसारी, नजमुन खातून, सबिता देवी आदि उपस्थित थीं.

मशीन खराब होने के कारण, पर्ची नहीं निकलती : अध्यक्ष

डीलर समूह के अध्यक्ष मीणा खातून ने कहा कि मशीन खराब होने के कारण पर्ची नहीं निकलता है. इस दौरान मुखिया ने संचालिका को कहा कि कार्डधारियों को हाथ से लिखकर पावती पर्ची पर मुहर मार कर दें ताकि स्पष्ट पता चले कि किस माह का अनाज कार्डधारियों को दिया जा रहा है.

पावती पर्ची नहीं देने पर होगी कार्रवाई : प्रभारी एमओ

प्रभारी एमओ सुरेंद्र कुमार यादव ने कहा कि पावती पर्ची देने के लिए सभी डीलरों को निर्देश दिया गया है. जो डीलर कार्डधारियों को पावती पर्ची नहीं देंगे उनके ऊपर कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version