मामला डीसी के संज्ञान में आने के बाद उनके निर्देश पर बीडीओ ने विद्यालय के मार्ग को अतिक्रमणमुक्त करवाया. बीडीओ ने मामला निष्पादित कर लेने की जानकारी दी है.
थानेदार के साथ सदल बल पहुंचे बीडीओ
विद्यालय का रास्ता अवरुद्ध होने पर प्राचार्य अमित कुमार त्रिपाठी ने बीडीओ एवं स्थानीय थाना को मामले से अवगत कराया. इधर, सोशल मीडिया पर यह खबर देखकर डीसी ने बीडीओ को जांच कर दोषी व्यक्ति पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. बीडीओ सदल बल थाना प्रभारी के साथ विद्यालय पहुंचे और अवरुद्ध रास्ते को अतिक्रमण मुक्त कराया.
दोबारा ऐसी हरकत नहीं करने का वादा किया
बीडीओ ने मार्ग अवरुद्ध करनेवाले रोहन महतो से ऐसा करने का कारण पूछा. कहा कि रास्ते पर फाइबर ब्लॉक डालकर सड़क निर्माण के दौरान काम क्यूं नहीं रोका. विद्यालय निर्माण के समय रास्ता क्यों दिया गया. बीडीओ एवं थाना प्रभारी के समझाने पर रोहन एवं उनके परिजनों ने रास्ते पर लगाया गया बांस-बल्ला हटा लिया और भविष्य में ऐसी हरकत नहीं करने का वादा किया. मौके पर बालेश्वर महतो, भीखन महतो, डीएन वर्मा आदि मौजूद थे.अधिकारियों को जानकारी देने पर हुआ मामले का हल
विद्यालय के प्राचार्य अमित कुमार त्रिपाठी ने बताया कि मंगलवार को जब छात्र -छात्रा स्कूल आ रहे थे तो देखा कि रास्ते पर बांस के बल्ले से घेराबंदी की गयी है. इसकी सूचना नवडीहा ओपी प्रभारी व बीडीओ को दी गयी. डीएसइ को भी मोबाइल पर मामले से अवगत कराया गया. बच्चों के आ जाने के बाद खेत में तिरपाल बिछाकर शिक्षण कार्य चालू किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है