Giridih News: पारसनाथ कॉलेज में तकनीकी सत्र का आयोजन

Giridih News: पारसनाथ कॉलेज में स्वनिर्भर संस्थान के सहयोग से महाविद्यालय करियर काउंसेलिंग सेल ने सोमवार को विद्यार्थियों के लिए तकनीकी सत्र का आयोजन किया. इस सत्र का उद्देश्य स्नातक के विद्यार्थियों को कौशल विकास कार्यक्रम के तहत विभिन्न पाठ्यक्रम व गतिविधियों के तकनीकी पहलुओं से सजग करना था.

By Prabhat Khabar News Desk | December 17, 2024 12:16 AM

विद्यार्थियों तथा प्राध्यापकों के लिए अलग-अलग सत्र आयोजित था. मौके पर संस्थान के महाप्रबंधक सुमित कुमार सिंह व वरीय प्रबंधक नीतीश कुमार सिंह ने पाठ्यक्रम व गतिविधियों की जानकारी दी. श्री सिंह ने बताया कि स्वनिर्भर प्रत्येक विद्यार्थी का उनकी अभिरुचि, योग्यता ताकत व कमजोरियों के अनुरूप उनका व्यक्तिगत डैशबोर्ड बनाएगी जिसके माध्यम से विद्यार्थी नियमित रूप से अपनी तैयारियों की समीक्षा टेस्ट व आगे की रणनीति बना पाएंगे. डैशबोर्ड के माध्यम से विद्यार्थियों को ऑनलाइन व ऑफलाइन सभी प्रकार कि कक्षायें तथा विषयवार अध्ययन सामग्री उपलब्ध कराई जायेगी. कार्यक्रम में स्वनिर्भर संस्थान के सुमित सिंह, नीतीश कुमार सिंह, निरंजन अग्रवाल समेत कॉलेज के प्राचार्य डॉ मनोज मिश्रा, उप प्राचार्य यशवंत कुमार सिन्हा, काउंसेलिंग सेल के नोडल पदाधिकारी योगेश प्रसाद, आइक्यूएसी समन्वयक राजकुमार मेहता, सहायक प्राध्यापक मधु जायसवाल, रजनी कुमारी, प्रियंका कुमारी, पिंटू पांडेय, संगीता कुमारी, बिनोद अकेला, संतोष पाठक समेत स्नातक के दर्जनों विद्यार्थी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version