Giridih News: कपड़ा व्यवसायी की सक्रियता से चोरी होने से बची

Giridih News: सरिया-राजधनवार मुख्य सड़क पर बरहमसिया के कपड़ा व्यवसायी बीरेंद्र कुमार साव व शंकर साव के घर पर शुक्रवार रात करीब 12 बजे चोरी करने पहुंचे चोरों को ग्रामीणों ने खदेड़ दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 11, 2025 11:08 PM

चोरों के आने की भनक लगते ही कपड़ा व्यवसायी ने घर के अंदर से ही शोर मचाना शुरू कर दिया. हल्ला सुनकर ग्रामीण वहां इकट्ठा हो गये. ग्रामीणों को देखकर चोर भागे.

जुटहाआम में दुकान में कर ली चोरी

भागने के क्रम में चोरों ने जुटहाआम के हमतली मियां की दुकान में चोरी कर ली. हमतली मियां ने भरकट्टा ओपी में शिकायत की है. कहा है कि प्रतिदिन की तरह दुकान बंद कर वह शुक्रवार की रात अपने घर चला गया. शनिवार की सुबह दुकान खोलने पहुंचे तो दुकान में लगा एस्बेस्टस टूटा व सारा सामान बिखरा मिला. चोर लगभग 10 हजार रुपये के सामान ले गये.

वहीं, बरहमसिया के कपड़ा व्यवसायी बीरेंद्र व शंकर साव ने कहा कि आधी रात घर व बगल में बबुन साव की मार्बल्स टाइल्स दुकान का दरवाजा काटने की आवाज सुनी. शोर मचाने पर जब ग्रामीण जमा होने लगे, तो चोर भाग गये. घटना की सूचना पुलिस को दी गयी है.

ग्रामीणों ने कहा कि पुलिस की गश्ती तेज होने के बाद भी चोरों का आतंक थम नहीं रहा है. ग्रामीणों ने पुलिस अधिकारी से चोरी पर अंकुश लगाने की मांग की है. एसडीपीओ धनंजय राम ने बताया कि चोरों को पकड़ने के लिये पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version