Giridih News: गया से पूजा करने देवघर जा रही कार को ट्रक ने मारा धक्का, चार घायल

Giridih News: बिहार के गया से पूजा करने देवघर जा रही एक कार को बेंगाबाद के डोमापहाड़ी के पास विपरीत दिशा से जा रहे ट्रक ने रविवार की सुबह जोरदार धक्का मार दिया. ट्रक के धक्का से कार के परखच्चे उड़ गये. कार में सवार एक ही परिवार के तीन सदस्य और कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गये.

By Prabhat Khabar News Desk | February 2, 2025 10:30 PM

ग्रामीणों ने ट्रक चालक को कब्जे में कर बेंगाबाद पुलिस को जानकारी दी. सूचना मिलने पर बेंगाबाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया और ट्रक चालक को सुरक्षित थाना ले आयी. दोनों वाहनों को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है. बताया जाता है कि गया निवासी कन्हैया लाल अपनी पत्नी सिमरन लोही और पुत्री के साथ स्विफ्ट कार संख्या जेएच 01सीडब्ल्यू 2531 से देवघर पूजा करने जा रहे थे. कार अरमान अंसारी चला रहा था. जैसे ही कार खंडोली मोड़ से आगे डोमापहाड़ी के पास पहुंची वितरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने सामने से जोरदार धक्का मार दिया. धक्का मारने के बाद ट्रक सड़क किनारे जाकर फंस गयी. धक्का से कार में बैठे चारों की गंभीर रूप से घायल हो गये. धक्का की आवाज सुनकर ग्रामीण पहुंचे और बचाव कार्य में जुट गये. कार में फंसे चारों को बाहर निकाला गया. वहीं, ट्रक चालक पकड़ कर बेंगाबाद पुलिस को जानकारी दी. जानकारी मिलते ही पुलिस पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. सदर अस्पताल से सभी को बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया. थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने कहा घायलों की स्थिति पर नजर रखी जा रही है. फिलहाल ट्रक चालक पुलिस कब्जे में है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version