Giridih News: मवेशी लदे वाहन ने डुमरी पुलिस की जीप को मारी टक्कर, चालक की मौत, एसआई समेत तीन घायल

Giridih News: डुमरी एसडीपीओ सुमित प्रसाद से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह डुमरी थाना के एसआइ भास्कर ठाकुर, कांस्टेबल विवेकानंद मुर्मू, हवलदार हुलास राम पुलिस जीप से गश्ती पर थे. जीप निजी चालक रंजीत साव चला रहा था. इसी दौरान पुलिस टीम ने देखा कि डुमरी-गिरिडीह रोड से एक मवेशी लदा वाहन निकल रहा है. टीम ने वाहन को देख उसे रुकने का इशारा किया. पुलिस को देख मवेशी लदा वाहन का चालक तेज गति से जीटी रोड होते हुए निमियाघाट की ओर भगाने लगा. पुलिस जीप उसका पीछा करने लगी.

By Prabhat Khabar News Desk | October 16, 2024 10:58 PM

निमियाघाट थाना क्षेत्र के लक्ष्मणटुंडा मोड़ के समीप बुधवार की अहले सुबह एक मवेशी लदे वाहन की टक्कर से डुमरी पुलिस की जीप पलट गयी. हादसे में जीप के चालक (निजी) की मौत हो गयी, जबकि तीन पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना के बाद मवेशी लदा वाहन भाग निकला. डुमरी एसडीपीओ सुमित प्रसाद से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह डुमरी थाना के एसआइ भास्कर ठाकुर, कांस्टेबल विवेकानंद मुर्मू, हवलदार हुलास राम पुलिस जीप से गश्ती पर थे. जीप निजी चालक रंजीत साव चला रहा था. इसी दौरान पुलिस टीम ने देखा कि डुमरी-गिरिडीह रोड से एक मवेशी लदा वाहन निकल रहा है. टीम ने वाहन को देख उसे रुकने का इशारा किया. पुलिस को देख मवेशी लदा वाहन का चालक तेज गति से जीटी रोड होते हुए निमियाघाट की ओर भगाने लगा. पुलिस जीप उसका पीछा करने लगी. इसी दौरान लक्ष्मणटुंडा मोड़ के समीप मवेशी लदे वाहन ने पुलिस जीप को साइड से टक्कर मार दी. इससे जीप अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा कर पलट गयी. हादसे में जीप चालक निमियाघाट के केंदुआडीह निवासी रंजीत साव को गंभीर चोटें आईं. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची निमियाघाट पुलिस ने घायलों को पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. यहां गंभीर हालत को देखते हुए चालक रंजीत साव (28) को दुर्गापुर ले जाया गया. वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. पुलिस मवेशी लदे वाहन का पता लगा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version