Giridih News: भटक कर गांडेय पहुंची महिला, चार महीने बाद परिजन से मिली

Giridih News: चार महीने पहले घर से भटकी एक महिला शुक्रवार को अपने परिजनों से मिली. घर से भटकी महिला के तीनों बेटे जब अपनी मां को लेने के लिए शुक्रवार की सुबह 11 बजे मेदनीसारे (गांडेय) गांव पहुंचे तब उक्त महिला व उनके बेटे फफककर रो पड़े. इसके बाद बेटे अपनी मां को लेकर घर चले गये.

By Prabhat Khabar News Desk | January 25, 2025 6:02 AM

बता दें कि धनबाद जिले के महुदा थाना क्षेत्र की भाटडीह निवासी 62 वर्षीय सरस्वतिया देवी बीते सितंबर माह में अपने घर से अपनी बेटी के घर जाने के लिए निकली थी जो रास्ता भटक गयी थी. बताया कि वह लगातार चार महीने तक भटकती रही. इस क्रम उसने मजदूरी भी की और इधर-उधर भिक्षाटन किया. भटकते- भटकते गुरुवार की शाम वह मेदनीसारे गांव पहुंची. मेदनीसारे गांव के ग्रामीणोें ने अनजान महिला को देखकर उससे पूछताछ की. इसके बाद इस मामले को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. पोस्ट को महिला के पड़ोसियों ने देखा और उसके बेटों को इसकी जानकारी दी. इसके बाद शुक्रवार की सुबह तीनों बेटे क्रमशः गोनी भुईयां, श्रवण भुईयां व शनिचर कुमार गांडेय पहुंचे और महिला को लेकर वापस अपने घर चले गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version