Loading election data...

हड़ताल पर निगम कर्मी, शहर में लगने लगा कचरे का ढेर

शनिवार को हड़ताल कर्मियों को संबोधित करते हुए फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने कहा कि झारखंड सरकार के वादाखिलाफी के कारण पूरे राज्य के निकाय कर्मी हड़ताल पर हैं. बार-बार झारखंड सरकार वादा करती है और मुकर जाती है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 24, 2024 10:47 PM

गिरिडीह.

मांगों के समर्थन में झारखंड लोकल बॉडीज इंप्लाइज फेडरेशन की हड़ताल शनिवार को दूसरे दिन भी जारी रहा. छह सूत्री मांगों को लेकर पूरे राज्य सहित गिरिडीह नगर निगम के शत प्रतिशत कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. शनिवार को हड़ताल कर्मियों को संबोधित करते हुए फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने कहा कि झारखंड सरकार के वादाखिलाफी के कारण पूरे राज्य के निकाय कर्मी हड़ताल पर हैं. बार-बार झारखंड सरकार वादा करती है और मुकर जाती है. इससे नगर निगम व निकाय कर्मियों में काफी नाराजगी है. फलस्वरूप सरकार के विरोध में हड़ताल की जा रही है. कहा कि सरकार आउटसोर्सिंग के माध्यम से लूट खसोट करना चाहती है. हड़ताल कर्मियों को अध्यक्ष अंजीत चंदा, लखन हरिजन, राजेश सिंह, शब्बीर अंसारी, लखन हरिजन ने भी संबोधित किया. मौके पर राम कुमार सिन्हा, लखन शर्मा, अमरीक यादव, सुरेंद्र शर्मा, गोपाल राणा, संदीप कुमार, दिनेश राणा, आकाश कुमार गुप्ता, सुशील कुमार सोनू, राजू तुरी, बबलू हाड़ी, आकाश हाड़ी, पप्पू यादव, धीरेंद्र सिन्हा, ताज हसन, गोपाल हाड़ी, अरुण राम, कारू हाड़ी, डबलू हाड़ी, भुनेश्वर दास, प्रदीप हाड़ी, राज कुमार वर्मा, चंद्रदेव वर्मा, गुरुदेव साव, राम देव यादव, फकरुद्वीन अंसारी, मो. सलाम, राजा शर्मा, मो. रहमत अंसारी, निशा सिन्हा, इसरत परवीन, प्रीति प्रिया, आशा हाड़ीन, गुंजवा हाड़ीन, नीतू देवी आदि उपस्थित थे.

सफाई कार्य हुआ बाधित

हड़ताल के कारण निगम क्षेत्र में सफाई कार्य ठप हो गया है. सड़कों के किनारे गंदगी को ढेर लगना शुरू हो गया है. पसर रही है. नगर निगम क्षेत्र के पचंबा, बोडो, शास्त्रीनगर, बक्शीडीह, बरगंडा, बस पड़ाव, मोहलीचुआं समेत अन्य इलाकों में गंदगी पसरी हुई है. इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. श्रीकृष्णजन्माष्टमी सोमवार है. विभिन्न स्थलों पर यह त्योहार को मनाया जाता है. इसमें काफी संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंचते हैं. सफाई काम ठप रहने के कारण श्रद्धालुओं को दिक्कत होगी. उन्हें गंदगी के बीच मंदिर व आयोजन स्थल पर पहुंचना होगा. हालांकि, कुछ स्थानों पर निजी खर्च पर मजदूरों को रखकर सफाई कराने की बात कही गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version