बेंगाबाद में बिजली गिरने से नौ मवेशियों की मौत
गुरुवार की दोपहर गोलगो पंचायत के रंगामाटी गांव के पास एक बांस के झुरमुट में वज्रपात होने से वहांकी खड़े नौ मवेशियों की मौत हो गयी.
बेंगाबाद.
गुरुवार की दोपहर गोलगो पंचायत के रंगामाटी गांव के पास एक बांस के झुरमुट में वज्रपात होने से वहांकी खड़े नौ मवेशियों की मौत हो गयी. सभी मवेशी पानी से बचने के लिए खड़े थे. खबर से आसपास के गांव के किसानों में हड़कंप मच गया. पीड़ित किसानों का हाल बुरा हो गया है, क्योंकि यह खेती का समय है. बताया जाता है कि आसपास गांव के किसानों के मवेशी दोपहर को स्थानीय मैदान में चर रहे थे. इस दौरान बारिश शुरू हुई. बारिश से बचने के लिए मवेशियों का झुंड मैदान के पास स्थित एक बांस के झुरमुट के पास जमा हो गये. इसी दौरान वज्रपात हुई, जिसमें नौ की मौके पर ही मौत हो गयी. इसमें रंगामाटी गांव के पांडू टुडू के सात मवेशी, चितमाडीह पंचायत के नावाहार गांव के किशोर मरांडी और खरियोडीह निवासी संजय सिंह का एक-एक मवेशी शामिल हैं. मवेशियों की कीमत दो लाख से अधिक आंकी गयी है. घटना की जानकारी मिलने पर आसपास गांव के किसान हुए. भाजपा नेता रंजीत मरांडी, मुखिया देवेंद्र यादव सहित अन्य ने पशुपालन विभाग को जानकारी देकर पोस्टमार्टम का अनुरोध किया. साथ ही आपदा राहत कोष के तहत किसानों के लिए मुआवजा देने की मांग की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है