गिरिडीह में केंद्रीय मंत्री निरंजन ज्योति- मनरेगा को भ्रष्टाचार का अड्डा नहीं बनने देंगे, सीएए पर कही ये बात

साध्वी निरंजन ज्योति ने गिरिडीह में सदर प्रखंड के उदनाबाद में आयोजित लाभार्थी संपर्क व शक्ति वंदन समारोह को संबोधित कर रही थीं. उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूह से जुड़कर महिलाएं स्वावलंबी बन रही हैं.

By Mithilesh Jha | March 14, 2024 9:24 PM

केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि मनरेगा को भ्रष्टाचार का अड्डा नहीं बनने दिया जायेगा. अगर कोई ऐसा करता है, तो उसका पैसा रोका जायेगा. मोदी सरकार भ्रष्टाचारियों के खिलाफ निरंतर कार्रवाई कर रही है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में महिलाएं सशक्त व स्वावलंबी हो रही हैं.

पहले की सरकार ने महिलाओं को नहीं किया सशक्त

उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 से पहले की सरकार ने महिला सशक्तीकरण की जिम्मेदारी का निर्वाह नहीं किया. लेकिन केंद्र की सत्ता में आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार ने महिलाओं के हितार्थ कई योजनाएं क्रियान्वित की है, जिसका लाभ महिलाओं का मिल रहा है.

गिरिडीह के उदनाबाद में समारोह को किया संबोधित

साध्वी निरंजन ज्योति गुरुवार को सदर प्रखंड के उदनाबाद में आयोजित लाभार्थी संपर्क व शक्ति वंदन समारोह को संबोधित कर रही थीं. उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूह से जुड़कर महिलाएं स्वावलंबी बन रही हैं. गरीबों के खाते में सीधे पैसा जा रहा है. कोविड काल में मोदी सरकार गरीबों के साथ खड़ी रही. गरीबों को मुफ्त राशन मुहैया कराया जा रहा है. उन्होंने किसानों को मोटा अनाज के लिए प्रेरित किया.

विपक्षी दलों के नेताओं पर साधा निशाना

केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने झारखंड के गिरिडीह में विपक्षी दलों के नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी, सोनिया गांधी, लालू प्रसाद का परिवार जमानत पर हैं. केजरीवाल सरकार के मंत्री जेल में हैं. जिन लोगों ने जनता के हक-अधिकार को छिना व लूटा है, उनके खिलाफ कार्रवाई हुई है.

Also Read : केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति के कार में अचानक घुसा युवक, सुरक्षाकर्मियों ने ऐसे पकड़ा

मोदी ने सैनिकों को दी आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई की छूट

उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार के कार्यकाल में दुश्मन हमारे सैनिक का सिर काटकर ले जाते थे और तत्कालीन सरकार चुप रहती थी. लेकिन मोदी सरकार में हमारे सैनिकों को आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई करने की पूरी छूट मिली हुई है.

समारोह में ये लोग थे मौजूद

समारोह में पूर्व विधायक निर्भय कुमार शाहाबादी, प्रदेश मंत्री दिलीप वर्मा, चुन्नूकांत, भाजपा जिलाध्यक्ष महादेव दुबे, महामंत्री सुभाषचंद्र सिन्हा, सांसद प्रतिनिधि दिनेश प्रसाद यादव, अनूप सिन्हा, विनय कुमार सिंह, विभाकर पांडेय, छोटेलाल यादव, दीपक पंडित, संदीप डंगेच, यदुनंदन पाठक, सुनील पासवान, नवीन सिन्हा, महेंद्र वर्मा, दिलीप उपाध्याय, निर्भय सिंह, कामेश्वर पासवान, सीताराम वर्मा, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष संगीता सेठ, प्रदेश मंत्री प्रो. विनीता कुमारी, शालिनी बैसखियार, उषा कुमारी, संजू सिंह, राजेश गुप्ता आदि मौजूद थे.

सीएए देश से बाहर निकालने का नहीं, नागरिकता देने वाला एक्ट

केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने गुरुवार को परिसदन भवन में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सीएए किसी को देश से बाहर निकालने का नहीं, बल्कि यह एक्ट म्यांमार, बांग्लादेश आदि देशों से उत्पीड़न झेल कर आये हिंदुओं, सिखों, जैनियों, बौद्ध, पारसी व ईसाई को नागरिकता देने का एक्ट है. विपक्ष हताशा व निराशा में है, इसलिए हर ऐसे मुद्दे, जो देश व जनहित में है, उन मुद्दों को जनता के बीच तोड़ मरोड़कर पेश करने की उनकी आदत हो गयी है.

Also Read : साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा, बंगाल को मनरेगा के बकाया से वंचित नहीं किया, कोष के इस्तेमाल में विसंगतियां

उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा कि जब भी देशहित का कोई भी मुद्दा आता है, तो विपक्ष का काम विरोध करना ही रह जाता है. सीएम ममता बनर्जी द्वारा सीएए का विरोध करने के सवाल पर कहा कि धारा 370 हटाने, तीन तलाक पर कानून बनाने एवं महिला आरक्षण आदि पर वह विरोध करती रही हैं.

एक सवाल के जवाब में साध्वी ने कहा कि धर्म हमारी आस्था है. विकास हमारा एजेंडा है. गरीबों के लिए काम व देश के नागरिकों को सुरक्षा देना उद्देश्य है. उन्होंने एक देश एक चुनाव के संदर्भ में कहा कि इसे सभी पार्टियों को स्वीकार करना चाहिए. चूंकि हर छह माह में किसी न किसी राज्य में चुनाव होता है, इसका विकास पर असर पड़ता है. पूरा तंत्र लगता है. देश के विकास के लिए एक देश एक चुनाव बिल्कुल उचित है.

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने किसी भी राज्य सरकार के साथ पक्षपात नहीं किया है. अगर किसी राज्य में आवास पर काम नहीं किया गया, तो वहां की सरकार इसके लिए जिम्मेदार है. केंद्र सरकार विकास के लिए फंड देने को तैयार है. उन्होंने कहा कि गरीबों को मनरेगा व राशन का लाभ मिल रहा है. पश्चिम बंगाल का जिक्र करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वहां पर लगभग 25 लाख लोग फर्जी जॉब कार्ड बना रखे हैं. राशन का घोटाला हुआ है.

Next Article

Exit mobile version