Loading election data...

फाल्गुन महोत्सव को लेकर निकाली गयी निसान शोभा यात्रा

फाल्गुन महोत्सव को लेकर निकाली गयी निसान शोभा यात्रा,भक्तों ने हाथों में निसान लेकर किया नगर भ्रमण.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2024 10:53 AM

भक्तों ने हाथों में निसान लेकर किया नगर भ्रमण

प्रतिनिधि, गिरिडीह : आयो सांवरियों सरकार लीले पे चढ़के, लीले पे चढ़के यो घोड़े पर चढ़के…, फागुन आयो रे, मस्ती छायो रे, एक आस तुम्हारी है, तुम्हारे सिवा बाबा कौन हमारा है…, आदि भक्ति भजनों से पूरा शहर गूंज उठा. मौका था फाल्गुन महोत्सव को लेकर मंगलवार को शहर में निकाली गयी भव्य निसान शोभा यात्रा का. हर कोई श्याम बाबा की भक्ति में सराबोर नजर आ रहा था. श्याम सेवा समिति ट्रस्ट द्वारा श्याम मंदिर में चल रहे तीन दिवसीय फाल्गुन महोत्सव के दूसरे दिन मंगलवार सुबह शहर में गाजे-बाजे के साथ निकाली गयी शोभा यात्रा में 1100 भक्त हाथ में निसान लेकर कतारबद्ध होकर चल रहे थे और श्याम बाबा के जयकारे लगा रहे थे. पूरा शहरी क्षेत्र का माहौल भक्तिमय बना रहा. निसान शोभा यात्रा में लाल-पीले परिधान में महिलाएं शामिल थीं. वहीं पुरुष व बच्चे भी गुलाबी-पीले परिधान में भक्ति के सागर में डुबकी लगा रहे थे. शोभा यात्रा में वाहन पर भगवान शिव व संकट मोचन भगवान हनुमान का दरबार सजाया गया था. निसान शोभा यात्रा श्री श्याम मंदिर से निकलकर तिरंगा चौक, अग्रसेन चौक, काली बाड़ी, मकतपुर चौक, शांति भवन, टावर चौक, काली बाड़ी, गद्दी मुहल्ला, अग्रसेन चौक, गांधी चौक होते हुए वापस श्री श्याम मंदिर पहुंच कर समाप्त हुई. यहां भक्ति ने श्याम बाबा को निसान अर्पित किया.

शोभा यात्रा में शामिल भक्तों पर की गई पुष्प वर्षा

गिरिडीह के निवर्तमान विधायक निर्भय कुमार शाहाबादी ने मकतपुर स्थित रानी लक्ष्मी बाई स्कूल के पास सभी श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा की. शोभायात्रा में शामिल भक्तों के बीच शुद्ध पेयजल का वितरण भी किया गया. पुष्प वर्षा में निर्भय शाहाबादी के साथ दीपक स्वर्णकार, हबलु गुप्ता, मोतीलाल उपाध्याय, नरेंद्र सिंह, वैभव शाहाबादी, अशोक सिंह, दीपक शर्मा, प्रकाश दास, ओमप्रकाश गुप्ता, गोविंद तुरी, सुरेश गुप्ता, सुबोध सिंह आदि शामिल थे. मौके पर निर्भय शाहाबादी ने कहा कि फाल्गुन का महीना चल रहा है, जो कि हमारे हिंदू धर्म का अंतिम महीना कहलाता है. शीघ्र ही हमारा हिंदू मास का नया वर्ष आरंभ होगा. ऐसे में इस फागुन मास का बहुत ही महत्व है.

Next Article

Exit mobile version