14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ब्रिक्स गेम में भारतीय टीम के फिजियो चुने गये नीतीश

छठे झारखंड लोक सेवा आयोग की ओर से सामाजिक सुरक्षा में चयनित अधिकारी सह सरिया निवासी नीतीश कुमार निशांत का चयन ब्रिक्स गेम में भारतीय टीम के फिजियो के रूप में हुआ है.

12 से 23 जून तक रूस के कजान में होगा आयोजन, 60 देशों के खिलाड़ी लेंगे हिस्सा

27 खेलों में 17 जगहों पर 387 स्पर्धाएं आयोजित की जायेंगी

सरिया.

छठे झारखंड लोक सेवा आयोग की ओर से सामाजिक सुरक्षा में चयनित अधिकारी सह सरिया निवासी नीतीश कुमार निशांत का चयन ब्रिक्स गेम में भारतीय टीम के फिजियो के रूप में हुआ है. ब्रिक्स गेम का आयोजन रूस के कजान शहर होना है. इसमें ब्रिक्स देशों के अलावा 60 अन्य देशों की टीम भी हिस्सा लेगी. इस बार रूस के कजान में ब्रिक्स गेम आगामी 12 से 23 जून तक आयोजित होगा. 12 दिनों तक चलने वाली प्रतियोगिता में 17 जगहों पर 27 खेलों में 387 स्पर्धाएं आयोजित की जायेंगी.

सरिया निवासी सह सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोडरमा नीतीश कुमार निशांत ने बताया कि इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारत, ब्राजील, रूस, चीन, दक्षिण अफ्रीका समेत कुल 60 देशों की टीम के कुल 4751 खिलाड़ी 27 विभिन्न खेलों में हिस्सा लेंगे. विभाग से एनओसी मिलते ही वे भारतीय टीम का हिस्सा बनेंगे. इस संबंध में नीतीश कुमार निशांत ने कहा कि विभागीय प्रक्रिया शुरू कर दी गई है तथा इसके लिए उपायुक्त कोडरमा को भी आवेदन दिया गया है. बता दें कि नीतीश कुमार निशांत पहले भी भारतीय कुश्ती टीम व भारतीय भारोत्तोलक टीम के साथ इंग्लैंड, कजाकिस्तान,बोस्निया और हर्जेगोबिन आदि देश दौरा कर चुके हैं.भारतीय टीम में फिजियो के रूप में चयन होने पर एआईटीडब्ल्यूपीएफ के अध्यक्ष ओमार मुख्तार तंबोली, सचिव शैलेंद्र पाठक, प्रो अरुण कुमार, प्रो राजकुमार मेहता, राजकुमार वर्मा, अशोक कुमार, अजय जायसवाल, प्रभाशीष कुंडू, हरिशंकर, उमेश, बृजेश आदि ने खुशी जाहिर की है.

इन खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेंगे खिलाड़ी

एक्रोबैटिक रॉक””””एन””””रोल, मुक्केबाजी, ब्रेकिंग, कैनो स्प्रिंट, नौकायन, एथलेटिक्स, तैराकी, कलात्मक तैराकी, गोताखोरी, सैम्बो, जूडो, कराटे, बेल्ट कुश्ती, कोरेश बेल्ट कुश्ती, कुश्ती, भारोत्तोलन, वुशु, तलवारबाजी, कलात्मक जिमनास्टिक्स, लयबद्ध जिमनास्टिक, बैडमिंटन, टेनिस, टेबल टेनिस, फिजिटल बास्केटबॉल, फिजिटल फुटबॉल, शतरंज और घुड़सवारी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें