देवरी प्रखंड अंतर्गत चतरो पंचायत के पुरनीगड़िया गांव में आबादी वाले इलाके में गुजरे हाइटेंशन तार से दुर्घटना की आशंका बनी हुई है. इसके नीचे गार्ड वायर भी नहीं लगाया गया है. खतरे की आशंका को देखते हुए ग्रामीणों ने तार के नीचे गार्ड वायर लगवाने की मांग की है. ग्रामीण चंदन कुमार साव, मनोज वर्मा, संतोषी देवी, प्रीति कुमारी, संजय वर्मा, सूरज वर्मा, महेश प्रसाद वर्मा, शिवाशिष कुमार साव, सदानंद सोनार, विमल वर्मा, पंकज सोनार, राहुल सोनार, आनंद स्वर्णकार, शिव कुमार, आरके रंजन ने बताया कि चतरो-महतोटांड़ मुख्य मार्ग में पुरनीगड़िया गांव में बरगद पेड़ के समीप लगे ट्रांसफार्मर के पास से एयरटेल टॉवर तक ग्यारह हजार का तार आबादी वाले इलाके में गुजरा हुआ है. पूर्व में सिर्फ एलटी तार लगा हुआ था. बाद में एलटी तार के उपर हाइटेंशन तार लगवा दिया गया है. हाइटेंशन तार कई घर के उपर से भी तार गुजरा हुआ है. यहां पर सड़क में दिन भर वाहनों का आवाजाही होती है. इससे भीड़भाड़ की स्थिति रहती है. वर्तमान समय में नवरात्र चल रहा है. अधिकांश श्रद्धालु इसी सड़क से होकर मनकडीहा दुर्गा मंदिर जाते हैं. हाइटेंशन तार के नीचे गार्ड वायर नहीं होने से सड़क में गुजरे तार से दुर्घटना की आशंका बनी हुई है. सहायक अभियंता राहुल विश्वकर्मा ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल कर आवश्यक पहल की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है