23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Giridih News :झारखंडियों के हित में कोई बड़ा काम नहीं हुआ : नवीन

Giridih News :झारखंड में कुशासन से मुक्ति के लिए जनता जेएलकेएम का साथ दें. कुशासन से मुक्ति होगी तभी झारखंड का विकास होगा. यह कहना है जेएलकेएम के प्रत्याशी नवीन आनंद चौरसिया का.

झारखंड में कुशासन से मुक्ति के लिए जनता जेएलकेएम का साथ दें. कुशासन से मुक्ति होगी तभी झारखंड का विकास होगा. यह कहना है जेएलकेएम के प्रत्याशी नवीन आनंद चौरसिया का. उन्होंने कहा कि झारखंड अलग बनने के बाद से लोगों ने झारखंडियों के साथ वादाखिलाफी की है. झारखंड के हित में बात कर सत्ता में आने वाले लोग झारखंडियों के हित में कोई बड़ा काम नहीं किया. फलस्वरूप आज बेरोजगारी चरम पर है और पलायन जारी है. नौकरशाही हावी होने से आम लोगों के हितों की रक्षा नहीं हो रही है. अधिकारी खुलेआम मनमानी कर रहे हैं. भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच चुका है. भ्रष्टाचार से मुक्ति के लिए लोगों को जेएलकेएम का साथ देना चाहिए. कहा कि बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, परीक्षा परिणाम में फर्जीवाड़ा आदि जेएलकेएम का मुख्य मुद्दा है. श्री चौरसिया गिरिडीह शहर में स्थित जेएलकेएम कार्यालय में शामिल होने वाले नये सदस्यों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने नये सदस्यों का स्वागत भी किया. सदस्यता ग्रहण करने वालों में मकाराम अली, मो मुस्लिम, मो शहजाद, मो हसन, मंजर इमाम, उजासम, अशरफ, तसलीम, रिंकू कुमार, पिंटू, शाहीद, सोनू, सोनू रईन, कमल रईन, सैफ, आसिफ, तौसिफ समेत कई लोग शामिल हैं. स्वागत समारोह के बाद श्री चौरसिया ने शीतलपुर, सिहोडीह समेत अन्य क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें