जिले में रक्त की कमी से किसी की मौत ना हो : डीसी
विश्व रक्तदाता दिवस पर उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने सदर अस्पताल, गिरिडीह में स्थित ब्लड बैंक का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने रक्तदाताओं को प्रोत्साहित किया.
डीसी ने किया ब्लड बैंक का निरीक्षण, दिये कई निर्देश
गिरिडीह.
विश्व रक्तदाता दिवस पर उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने सदर अस्पताल, गिरिडीह में स्थित ब्लड बैंक का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने रक्तदाताओं को प्रोत्साहित किया. उन्होंने कहा कि दुर्घटना की वजह से घायल या बीमारी की वजह से रक्त की कमी से जूझ रहे व्यक्ति को खून मिलने से उस व्यक्ति का जीवन बच पाता है. कहा कि रक्तदान महादान है, इससे हम किसी का जीवन बचा सकते हैं. हर स्वस्थ व्यक्ति को प्रत्येक तीन माह में रक्तदान करना चाहिए. मौके पर कई लोगों ने सदर अस्पताल में रक्तदान किया. रक्तदान करने वालों को डीसी ने सभी सम्मानित किया. कहा कि गिरिडीह जिले में खून की कमी से किसी की मौत ना हो, जिला प्रशासन इस दिशा में निरंतर कार्य कर रहा है. जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वाधान में समय-समय पर जिला मुख्यालय समेत सभी प्रखंडों में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया जा रहा है, ताकि अधिकाधिक संख्या में रक्त का संग्रह किया जाये और जरूरतमंद लोगों को सही समय पर रक्त उपलब्ध हो सके. उन्होंने इस पुनीत कार्य में युवाओं को बढ़चढ़ कर भाग लेने की अपील की. कहा कि लोग इस भ्रांति को दूर करें कि खून देने से शरीर में कमजोरी होती है. जिस तरह समुद्र से एक बाल्टी पानी निकालने से उस पर कोई असर नहीं पड़ता है, ठीक उसी तरह शरीर से खून लेने पर कोई बुरा प्रभाव नहीं पड़ता. मौके पर सिविल सर्जन डॉ एसपी मिश्रा, रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन अरविंद कुमार, सचिव विवेश जालान, औषधीय निरीक्षक अरुप साह समेत कई मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है