ढाई घंटे रेस्क्यू के बाद भी चानक में गिरे बजरंगी का नहीं मिला सुराग

ढाई घंटे रेस्क्यू के बाद भी चानक में गिरे बजरंगी का नहीं मिला सुराग

By Prabhat Khabar News Desk | April 4, 2024 2:16 AM

बिहटा से पहुंची 13 सदस्यीय एनडीआरएफ की टीम खदान में हुई दाखिल

प्रतिनिधि, केंदुआ

पीबी एरिया के गोपालीचक दो नंबर चानक में गिरे 25 वर्षीय युवक बजरंगी तुरी की खोज करने बिहटा(पटना) 13 सदस्यीय एनडीआरएफ की टीम बुधवार की शाम सवा चार बजे गोपालीचक पहुंची. टीम ने स्थानीय लोगों, पकड़े गये बजरंगी के साथी करण रजवार, बीसीसीएल के रेस्क्यू टीम व कोलियरी के अधिकारियों से चानक की गहराई सहित अन्य सुरक्षात्मक मानकों की जानकारी लेकर रेस्क्यू के लिए हवा जानेवाले रास्ते से चानक के मुहाने पर पहुंची. उनके साथ धनसार रेस्क्यू स्टेशन सुपरिटेंडेंट पीआर मुखोपाध्याय व उनकी टीम भी साथ गयी. लगभग पांच बजे एनडीआरएफ व बीसीसीएल रेस्क्यू टीम खदान के अंदर दाखिल हुई. केंदुआडीह पुलिस ने घटना की जानकारी देने वाले युवक करण रजवार को भी टीम के साथ खदान के अंदर भेजा था, लेकिन खदान के अंदर ढाई घंटे खोजने के बाद भी बजरंगी का कोई पता नहीं चला. रेस्क्यू ऑपरेशन का नेतृत्व कर रहे एनडीआरएफ टीम के कमांडर धीरज कुमार ने कहा कि चार-पांच साल से बंद पड़े चानक की गहराई लगभग छह सौ से सात सौ फीट है. खदान में झगड़ और वीएलसीसी कैमरा डाल कर लगभग ढाई घंटा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. इस दौरान कुछ भी दिखाई नहीं दिया. रेस्क्यू टीम में एसके चौधरी, राजेश कुमार, ईशा अंसारी, रंजित मुखर्जी व प्रदीप उरांग भी शामिल थे. विधि व्यवस्था बहाल रखने के लिए केंदुआडीह थाना प्रभारी रामनारायण ठाकुर सहित अन्य पुलिस और सीआइएसएफ बल चानक पर मुस्तैद थे. टीम के खाली हाथ बाहर निकलने के बाद वहां बैठे बजरंगी के भाई तुलसी व लक्ष्मण मायूस हो गये. इससे पूर्व बुधवार की दोपहर धनबाद लोकसभा से भाजपा के प्रत्याशी ढुलू महतो गोपालीचक खदान में केबुल काटने के दौरान गिरे युवक बजरंगी तुरी के केंदुआडीह खैरा बाबूबासा स्थित घर पहुंचे व पीड़ित परिवार से मुलाकात कर दुःख प्रकट किया. बजरंगी के भाई लक्ष्मण तुरी व तुलसी तुरी ने ढुलू महतो से कहा कि उसके भाई के साथ रहे रंजीत महतो और कृष्णा भुइयां भागे हुए हैं, जिन्हें पुलिस खोज कर कड़ाई से पूछताछ करे तो सच्चाई सामने आ जायेगी. इसके बाद विधायक ढुलू महतो ने उपायुक्त से मोबाइल पर बजरंगी को खोजवाने व सीएमडी से सहायता राशि दिलाने की बात कही. बताते चलें की बजरंगी बीते 24 मार्च की रात (होलिका दहन) से अपने घर से लापता था. उसकी गुमशुदगी की लिखित सूचना उसके भाई लक्ष्मण तुरी ने केंदुआडीह पुलिस को सोमवार की रात दी थी. इसके बाद केंदुआडीह पुलिस बजरंगी के साथियों शेरू खान उर्फ लक्की, करण रजवार, सूरज पासवान को पूछताछ के लिए थाना ले आयी. कड़ाई से पूछताछ में केबल काटने के दौरान बजरंगी तुरी (25) की सेफ्टी बेल्ट टूटने से चानक की गहराई में गिरने की बात सामने आयी. करण ने कुल बजरंगी समेत छह लोगों के केबुल काटने की घटना में शामिल होने की बात बतायी थी. इसके बाद चानक से रेस्क्यू कर बजरंगी को बाहर निकालने का प्रयास शुरू हुआ.

Next Article

Exit mobile version