Giridih News: छह माह पूर्व ससुराल आये युवक का नहीं मिल रहा सुराग

Giridih News: छह माह पूर्व अपनी ससुराल आये युवक का कोई सुराग नहीं मिल रहा है. लापता युवक के परिजन परेशान हैं और प्रशासन से खोजबीन की मांग कर रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | January 3, 2025 11:20 PM
an image

बताया जाता है कि बीते वर्ष 30 जुलाई को बिहार के जमुई जिला अंतर्गत बीचकोडवा थानांतर्गत हरणसिंघा निवासी उमेश यादव अपनी ससुराल जमुआ के मेढो चपरखो आया था. वहां से वह अपने घर हरणसिंघा नहीं लौटा. इस मामले में उसके पिता किशुन यादव ने जमुआ थाना में आवेदन देकर अपने पुत्र के ससुरालवालों पर उसे गायब कर देने या हत्या करने का संदेह जताया था. आवेदन में कहा है कि उसके गायब पुत्र की बाइक और मोबाइल का भी पता नहीं चल रहा है. इधर, जमुआ थाना प्रभारी मणिकांत कुमार ने बताया कि युवक के गायब होने का सनहा दर्ज किया गया था. खोजबीन की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version