कोडरमा लोकसभा से एक, तो गांडेय विस से दो प्रत्याशियों का नामांकन खारिज

कोडरमा लोकसभा और गांडेय विधानसभा उपचुनाव के लिए शनिवार को नामांकन पत्रों की जांच हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | May 4, 2024 11:31 PM

सब हेड : छह मई तक वापस लिया जा सकेगा नामांकन

कोडरमा सीट के लिए 17 नामांकन स्वीकृत

गांडेय विस उपचुनाव के लिए 11 प्रत्याशियों का पर्चा मंजूर

गिरिडीह.

कोडरमा लोकसभा और गांडेय विधानसभा उपचुनाव के लिए शनिवार को नामांकन पत्रों की जांच हुई. जिला निर्वाचन पदाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा ने कोडरमा के प्रत्याशियों के पर्चों की स्क्रूटनी की. इस दौरान कई प्रत्याशी भी मौजूद थे. तकनीकी गड़बड़ी के कारण निर्दलीय प्रत्याशी वीरेंद्र यादव का पर्चा अस्वीकृत हो गया. 17 प्रत्याशियों का पर्चा स्वीकृत हुआ. इनमें अन्नपूर्णा देवी, विनोद कुमार सिंह, प्रो. जयप्रकाश वर्मा, जयनारायण दास, मनोज कुमार, राजेश, रामेश्वर, सीटन रविदास, मो. सगीर, रामेश्वर प्रसाद यादव, सुरेंद्र कुमार, जीतलाल किस्कू, तौहिद अंसारी, अजय कृष्णा, शहादत अंसारी, आशीष कुमार, अक्लेश्वर साव शामिल हैं. नाम वापसी की अंतिम तिथि छह मई है. उधर, गांडेय विधानसभा उपचुनाव के पर्चों की जांच समाहरणालय में निर्वाची पदाधिकारी गुलाम समदानी ने की. तकनीकी गड़बड़ी के कारण दो प्रत्याशियों का नामांकन रद्द कर दिया गया. इनमें मुख्तार अंसारी व मो. जियाउद्दीन अंसारी शामिल हैं. 11 प्रत्याशियों का नामांकन का पर्चा स्वीकृत हुआ है. स्क्रूटनी के समय कई प्रत्याशी, तो कई के समर्थक मौजूद रहे. जिन प्रत्याशियों का पर्चा स्वीकृत किया गया, उनमें कल्पना मुर्मू सोरेन, मो. सईद आलम, अवधेश कुमार सिंह, दिलीप कुमार वर्मा, मो. शब्बीर अंसारी, इंतेखाब अंसारी, मो. कौसर आजाद, ताहिर अंसारी, शहादत अंसारी, अर्जुन बैठा, गुलाब प्रसाद वर्मा शामिल हैं. अवधेश कुमार सिंह ने दो सेट में पर्चा भरा था, जिसमें एक सेट तकनीकी गड़बड़ी के कारण रद्द किया गया. यहां भी नाम वापसी की तिथि छह मई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version