दो महीने से जलमीनार से नहीं मिल रहा पानी, रोष

जल जीवन मिशन के तहत घरों तक नल से जल पहुंचाने के लिए प्रखंड की हरियाडीह पंचायत हरियाडीह मोहली टोला में जलमीनार लगाया गया है, लेकिन इससे पानी नहीं मिलने से ग्रामीणों में रोष है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 28, 2024 11:14 PM

देवरी. जल जीवन मिशन के तहत घरों तक नल से जल पहुंचाने के लिए प्रखंड की हरियाडीह पंचायत हरियाडीह मोहली टोला में जलमीनार लगाया गया है, लेकिन इससे पानी नहीं मिलने से ग्रामीणों में रोष है. भीषण गर्मी में पानी की किल्लत की समस्या को देखते हुए ग्रामीणों ने गांव में खराब पड़े जलमीनार को चालू करवाकर पेयजल समस्या से निदान दिलवाने की मांग पेयजल एवं स्वच्छता विभाग से की है. ग्रामीण रामजी मोहली, एतवारी मोहली, प्रकाश मोहली, बासुदेव मोहली, मनोज मोहली, इलियास हांसदा, जेवियर मरांडी, सेवकी देवी, मुनिया देवी, सुनीता देवी आदि ने कार्य की उच्चस्तरीय जांच की मांग की मांग की है. ग्रामीणों ने कहा कि कार्य में लगे संवेदक की मनमानी का खमियाजा उन्हें भुगतना पड़ रहा है. बताया कि संवेदक ने बोरिंग के साथ साथ पाइप बिछाने व नल लगाने में अनियमितता बरती है. गड़बड़ी के कारण ही बोरिंग से पर्याप्त पानी नहीं मिल पाता है. वहीं जलमीनार चालू होने के एक सप्ताह में हीं सबमर्सेबल पंप खराब हो गया. बीते दो माह से जलमीनार बंद पड़ा हुआ है.

पेयजल समस्या की मिली है जानकारी : जेई

पेयजल व स्वच्छता विभाग के कनीय अभियंता नरोत्तम सिंह मुंडा ने कहा कि जलमीनार खराब रहने से पेयजल समस्या की जानकारी ग्रामीणों से मिली है. शीघ्र ही खराबी को दूर कर पानी सप्लाई शुरू करवायी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version