Giridih News :अंगूठा लगवाकर अनाज नहीं देने की शिकायत

Giridih News :भाजपा ने बिरनी प्रखंड के डीलरों पर सितंबर माह का अंगूठा लगाकर अनाज नहीं देने का आरोप लगाया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 6, 2024 11:13 PM

भाजपा ने बिरनी प्रखंड के डीलरों पर सितंबर माह का अंगूठा लगाकर अनाज नहीं देने का आरोप लगाया है. भाजपा नेताओं ने बिरनी बीडीओ फनिश्वर रजवार से मिलकर शिकायतल की है. भाजपा मंडल अध्यक्ष राजदेव साव, लक्ष्मण दास ने बीडीओ से कहा कि डीलरों ने सितंबर माह के अनाज लिए अंगूठा तो लगवाकर ऑनलाइन वितरण दिखा दिया गया है. जबकि, सच्चाई है कि अभी तक कार्डधारियों को सितंबर माह का अनाज डीलरों ने नहीं दिया है. इससे स्पष्ट है कि अनाज आठ हजार क्विंटल अनाज का गबन हुआ है. प्रभारी आपूर्ति पदाधिकारी ने कहा कि बीते दिसंबर 2023 में राज्य खाद्य सचिव के द्वारा जांच की गयी थी. अभी भी जांच जांच चल रही है. सचिव ने बैकलॉग खत्म करने का निर्देश दिया गया है. उसी के आदेशानुसार बैकलॉग को समाप्त करते हुए करंट माह का अनाज वितरण कराने का प्रयास किया जा रहा है. वर्तमान में नवंबर माह का अनाज भेजा जा रहा है. मौके पर तुलसी यादव, सुखदेव राम, प्रकाश सिन्हा, छोटू यादव, छत्रधारी दास, त्रिभुवन साव, पांचू पासवान आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version