Giridih News : देवरी की 20 पंचायतों में नहीं पहुंचा नवंबर माह का अनाज

Giridih News : नवंबर माह का राशन लैप्स होने व कालाबाजारी की आशंका

By Prabhat Khabar News Desk | November 30, 2024 12:27 AM

Giridih News : देवरी प्रखंड की 20 पंचायतों में अभी तक नवंबर माह का अनाज नहीं पहुंचा है, जबकि अब माह बीतने में एक दिन शेष हैं. अभी तक सात पंचायतों भेलवाघाटी, गुनियाथर, परसाटांड़, असको, खटोरी, जमखोखरो, चिकनाडीह की सभी पीडीएस दुकान तथा तिलकडीह पंचायत के एक पीडीएस दुकान में अनाज पहुंचा है. शेष 20 पंचायतों की पीडीएस दुकान में राशन नहीं पहुंचा पाया है. इसके कारण नवंबर माह का राशन लैप्स होने व कालाबाजारी होने की आशंका जता रहे हैं. बाकी बचे पंचायतों में अविलंब खाद्यान्न उपलब्ध करवाकर कार्डधारकों के बीच वितरण करवाने की मांग की जा रही है. जानकारी के मुताबिक देवरी प्रखंड के कुल 27 पंचायतों में करीब आठ हजार 400 क्विंटल खाद्यान्न का आवंटन उपलब्ध होता है, जिसमें 2500 क्विंटल ही खाद्यान्न पीडीएस दुकान तक पहुंची है. इस संबंध में प्रभारी सहायक गोदाम प्रबंधक ऋषिकांत गुप्ता ने बताया कि नवंबर माह में चुनाव कार्य को लेकर चार दिन जेएसएफसी गोदाम बंद रहा. साथ ही कुछ दिन वाहन का अभाव रहा. इसके कारण प्रखंड की सभी पंचायतों में खाद्यान्न नहीं पहुंच सका है. उपलब्ध वाहन के अनुरूप दुकानदारों को खाद्यान्न पहुंचाया जा रहा है. डीएसडी संचालक कुमार गौरव ने बताया कि चुनाव अवधि में गोदाम बंद रहने की वजह से पंचायतों में खाद्यान्न पहुंचाने में विलंब हुआ है. पंचायतों में खाद्यान्न पहुंचाने का कार्य जारी है.

वरीय अधिकारियों को दी गयी है सूचना : एमओ

इस संबंध में देवरी के आपूर्ति पदाधिकारी कमला प्रसाद सिंह ने कहा कि प्रखंड जेएसएफसी से खाद्यान उठाव व पीडीएस दुकानों तक पहुंचाने की जिम्मेवारी एजीएम व डीएसडी के संवेदक की है. नवंबर माह के करीब 20 पंचायतों में खाद्यान्न उठाव नहीं होने की सूचना वरीय पदाधिकारियों को दे दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version