बेरगी स्थित केके वर्मा इवनिंग कॉलेज प्रबंधन की मनमानी के खिलाफ एनएसयूआई ने सोमवार को कॉलेज में तालाबंदी की. आरोप लगाया कि प्रबंधन नामांकन के नाम पर मनमाना फीस वसूली जा रही थी. छात्रों को सत्र 2023-27 में नामांकन के लिए बाध्य किया जा रहा था. एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि कॉलेज ने लेटर हेड पर लिखकर छात्र-छात्राओं से नामांकन 29 जुलाई तक कराने दबाव बना रहे थे. जबकि, इस संबंध में विश्वविद्यालय से कोई निर्देश नहीं मिला था. छात्रों की शिकायत पर संगठन के सदस्य कॉलेज पहुंचे, लेकिन प्रिंसिपल नहीं मले. बताया कि प्रबंधन की मनमानी के खिलाफ कॉलेज में तालाबंदी कर प्रदर्शन भी किया गया.बताया कि वाइस प्रिंसिपल से पैसा वापस किये जाने का आश्वासन देने के बाद आंदोलन वापस लिया गया. संगठन के विनीत भास्कर ने चेतावनी दी कि कॉलेज प्रबंधन अपनी मनमानी बंद करे, नहीं तो आंदोलन तेज किया जायेगा. मौके पर गोलू यादव, सागर, डेविड, बच्चन, राहुल, शिव यादव, आशीष आदि मौजूद थे. कॉलेज के प्रिंसिपल किशोर कुमार वर्मा ने बताया कि नामांकन के लिए किसी प्रकार की राशि नहीं ली जा रही है. ट्यूशन फी के रूप में दो सौ रुपये प्रतिमाह की दर से छात्र-छात्राओं को भुगतान करने को कहा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है