Giridih News: नर्स ने कहा : मातृ-शिशु सेवा सदन में नहीं है पर्याप्त सुविधा, सहिया सावित्री हॉस्पिटल लेकर गयी, प्रसव के बाद मौत

Giridih News: परिजनों ने पचंबा थाना क्षेत्र के चैताडीह स्थित सावित्री हॉस्पिटल के डॉक्टरों व कर्मियों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगा रोड जाम और हंगामा किया. परिजनों ने बताया कि प्रसव पीड़ा के बाद वे लोग शुक्रवार की रात चांदनी देवी को लेकर मातृ शिशु सेवा सदन पहुंचे थे. वहां कार्यरत नर्स ने बताया कि यहां ऑपरेशन की पर्याप्त सुविधा नहीं है. इसके बाद बनियाडीह की एक सहिया चांदनी को लेकर सावित्री हॉस्पिटल पहुंच गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | October 21, 2024 11:22 PM
an image

बनियाडीह के गुलियाटांड़ की रहनेवाली चांदनी देवी की प्रसव के बाद मौत होने पर सोमवार को परिजनों ने काफी हंगामा किया. परिजनों ने पचंबा थाना क्षेत्र के चैताडीह स्थित सावित्री हॉस्पिटल के डॉक्टरों व कर्मियों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगा रोड जाम और हंगामा किया. परिजनों ने बताया कि प्रसव पीड़ा के बाद वे लोग शुक्रवार की रात चांदनी देवी को लेकर मातृ शिशु सेवा सदन पहुंचे थे. वहां कार्यरत नर्स ने बताया कि यहां ऑपरेशन की पर्याप्त सुविधा नहीं है. इसके बाद बनियाडीह की एक सहिया चांदनी को लेकर सावित्री हॉस्पिटल पहुंच गयी. उसने बताया था कि इस हॉस्पिटल में अच्छी व्यवस्था है. जब महिला को सावित्री हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, उस वक्त वहां कोई चिकित्सक मोजूद नहीं था. चांदनी की चाची वंदनी देवी का कहना था कि रात 11 बजे बड़े ऑपरेशन से बच्चा पैदा हुआ. इसके बाद चांदनी देवी की तबीयत बिगड़ने लगी. वंदनी का कहना था कि सावित्री अस्पताल के कर्मियों की लापरवाही के कारण शनिवार की सुबह चार बजे उनकी भतीजी की तबीयत काफी बिगड़ गयी. बाद में उसे रेफर कर दिया गया. वे लोग धनबाद के जेपी हॉस्पिटल में उसे भर्ती कराये, जहां इलाज के दौरान रविवार की रात मौत हो गयी. परिजन चांदनी का शव लेकर सोमवार को सावित्री हॉस्पिटल पहुंचे और उसे गेट के पास रख काफी हंगामा किया. पूर्वाह्न साढ़े दस बजे से शाम तक हंगामा होता रहा. इस दौरान परिजनों व अन्य लोगों ने हॉस्पिटल रोड को जाम कर दिया. समझौते के बाद आक्रोशित लोग शांत हुए.

गिरिडीह सिविल सर्जन डॉ एसपी मिश्रा सावित्री हॉस्पिटल को भेजे गये पत्र में अस्पताल में शल्य-क्रिया करने वाले चिकित्सक, निश्चेतक एवं पारा कर्मी के शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक मूल प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने का आदेश दिया गया है. यदि सहिया के बिचौलिये होने की बात सामने आयी, तो उस पर और नर्स के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.

सावित्री हॉस्पिटल का रजिस्ट्रेशन स्थगित, होगी जांच

बनियाडीह के गुलियाटांड़ की चांदनी देवी की मौत के बाद सरकारी व्यवस्था पर सवाल उठने लगा है. चांदनी को पहले चैताडीह स्थित मातृ सेवा शिशु सेवा सदन पहुंची थी, वहां इलाज नहीं कर उसके सावित्री हॉस्पिटल पहुंचा दिया गया. जहां उसकी तबीयत बिगड़ी और धनबाद रेफर कर दिया गया. धनबाद में इलाज के दौरान मौत के बाद उसके परिजन शव लेकर सावित्री हॉस्पिटल पहुंचे और हंगामा किया. परिजनों ने अस्पताल का गेट भी बंद कर दिया. मृतका के भैसुर मंटू कोल्ह ने बताया कि शुक्रवार को बहला-फुसलाकर प्रसूता को मातृ शिशु सेवा सदन से सावित्री हॉस्पिटल में लाया गया. लगभग रात 11 बजे बड़ा ऑपरेशन से बच्चे का जन्म हुआ. शनिवार की सुबह चार बजे अचानक प्रसूता की तबीयत बिगड़ गयी और उसे रेफर कर दिया गया. इलाज के क्रम में धनबाद में उसकी मौत हो गयी. बताया कि अस्पताल प्रबंधन ने देखा कि मरीज की स्थिति काफी बिगड़ गयी है तो वह रेफर कर फरार हो गया. मंटू कोल्ह का कहना है कि अस्पताल में ऑपरेशन चिकित्सक ने नहीं, बल्कि कंपाउंडर ने की. इधर, सावित्री अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि रेफर करने के बाद धनबाद में पीड़िता की मौत हुई है. इस अस्पताल की कोई लापरवाही नहीं है.

प्रोविजनल रजिस्ट्रेशन स्थगित : सिविल सर्जन

इधर, गिरिडीह के सिविल सर्जन डॉ एसपी मिश्रा ने कहा कि अब तक कोई शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी है. लेकिन, विभिन्न स्रोतों से जो सूचनाएं मिल रही है, उसके बाद प्रथम दृष्टया मामले की जांच का आदेश दे दिया गया है. वहीं, स्थिति को देखते हुए सावित्री हॉस्पिटल के प्रोविजनल रजिस्ट्रेशन को स्थगित करने का आदेश जारी कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि यदि प्रोविजनल रजिस्ट्रेशन स्थगित रहने के दौरान संस्थान खुला पाया गया, तो क्लिनिकल स्टेशब्लिशमेंट एक्ट के तहत संचालक पर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version