डीसी के निर्देश पर खोरीमहुआ के भूमि सुधार उप समाहर्ता सुनील प्रजापति ने शुक्रवार को देवरी अंचल कार्यालय में रिजेक्ट म्यूटेशन की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने अंचलाधिकारी व राजस्व कर्मचारी की मौजूदगी में दाखिल-खारिज में अस्वीकृत हुए आवेदन के कारणों का सत्यापन किया. श्री प्रजापति ने बताया कि देवरी अंचल में वर्ष 2023-24 में म्यूटेशन के 1023 आवेदन को अस्वीकृत किया गया. वहीं 2024-25 में अब तक 340 आवेदन को अस्वीकृत किया गया है. अस्वीकृत आवेदन में वर्णित कारण का जमीन के कागजात से मिलान कर सत्यापित किया गया. जांच रिपोर्ट उपायुक्त को सौंपी जायेगी. मौके पर अंचलाधिकारी श्यामलाल मांझी, अंचल निरीक्षक पप्पू कुमार, राजस्व कर्मचारी अरविंद किरण, अजीत वर्मा, राजेश बास्के, कंप्यूटर ऑपरेटर पवन कुमार आदि लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है