Loading election data...

Giridih News : समन्वय स्थापित कर अधिकारी और कर्मी करें कार्य : डीसी

Giridih News : विधानसभा चुनाव के निमित्त रविवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीइओ) सह डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने बाजार समिति स्थित स्ट्रांग रूम व कृषि उत्पादन केंद्र, बाजार समिति में स्थापित डिस्पैच सेंटर, सामग्री कोषांग, कमीशनिंग रूम आदि का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये.

By Prabhat Khabar News Desk | November 3, 2024 11:05 PM

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने किया स्ट्रांग रूम, डिस्पैच सेंटर व सामग्री कोषांग का निरीक्षण

विधानसभा चुनाव के निमित्त रविवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीइओ) सह डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने बाजार समिति स्थित स्ट्रांग रूम व कृषि उत्पादन केंद्र, बाजार समिति में स्थापित डिस्पैच सेंटर, सामग्री कोषांग, कमीशनिंग रूम आदि का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये. मौके पर निर्वाची पदाधिकारी गिरिडीह, निर्वाची पदाधिकारी धनवार, निर्वाची पदाधिकारी जमुआ, निर्वाची पदाधिकारी गांडेय, निर्वाची पदाधिकारी डुमरी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, नोडल पदाधिकारी/प्रभारी पदाधिकारी, सामग्री कोषांग समेत सभी संबंधित कोषांग के अधिकारी/कर्मी उपस्थित थे. निरीक्षण के क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने स्ट्रांग रूम तथा डिस्पैच सेंटर में प्रतिनियुक्त कर्मियों के कार्यों की जांच की और उचित दिशा-निर्देश दिया. इस दौरान संबंधित अधिकारियों व कर्मियों की कार्य प्रणाली व कार्य दायित्वों के संबंध में विस्तार से चर्चा की गयी. इसी कड़ी में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने स्ट्रांग रूम तथा सामग्री कोषांग का निरीक्षण कर विधानसभा चुनाव की तैयारी का जायजा लिया. साथ ही प्रभारी पदाधिकारियों एवं कर्मियों के कार्यों की जानकारी ली. निरीक्षण के क्रम में सभी को जिम्मेदारी सौंपी गयी तथा चुनाव कार्यों को पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ करने के निर्देश दिये. इसके अलावा जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री लकड़ा ने निर्वाचन को लेकर सभी शेष तैयारियों को जल्द से जल्द दुरुस्त करने व आपसी समन्वय बनाकर कार्य करने की बात कही. उन्होंने कहा कि चुनाव को लेकर सारी व्यवस्थाओं को दुरुस्त तथा टेक्निकल टीम को एक्टिव मोड में रखें, ताकि कार्यों का निष्पादन समयबद्ध तरीके से हो. इसके साथ ही सामग्री कोषांग की टीम को पूरी पारदर्शिता के साथ कार्य करने का निर्देश दिया गया.

विधानसभा चुनाव कर्मियों के द्वितीय चरण का प्रशिक्षण आज से

विधानसभा आम चुनाव के लिए प्रतिनियुक्त पीठासीन पदाधिकारी, मतदान पदाधिकारी प्रथम, मतदान पदाधिकारी द्वितीय, मतदान पदाधिकारी तृतीय, महिला मतदान कर्मियों व अन्य प्रतिनियोजित कर्मियों का द्वितीय चरण का प्रशिक्षण सोमवार से शुरू होगा. जिले के एकमात्र प्रशिक्षण केंद्र होली क्रॉस पब्लिक स्कूल पचंबा, गिरिडीह में दो पालियों में प्रशिक्षण दिया जायेगा. यह प्रशिक्षण चार, पांच, नौ व 10 नवंबर को पूर्वाह्न आठ बजे से अपराह्न 12.30 तथा अपराह्न एक बजे से अपराह्न 5.30 बजे तक दिया जायेगा. सभी कर्मियों को प्रशिक्षण में समय उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त करना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. सभी पीठासीन पदाधिकारी डमी प्रपत्रों पर नियमानुसार अभ्यास करेंगे. इसके अतिरिक्त सभी प्रतिनियोजित मतदान पदाधिकारी इवीएम-वीवीपैट मशीन को स्वयं से जोड़ना व संचालित करने का अभ्यास करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version