Giridih News :अधिकारी अपनी कार्यशैली में सुधार लायें : डॉ मंजू
Giridih News :जमुआ की विधायक मंजू कुमारी ने शुक्रवार को प्रखंड परिसर में अपने कार्यालय का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि प्रखंड के सभी विभागों के अधिकारी अपनी कार्यशैली में सुधार लायें.
विधायक ने प्रखंड परिसर में किया अपने कार्यालय का उद्घाटन
जमुआ की विधायक मंजू कुमारी ने शुक्रवार को प्रखंड परिसर में अपने कार्यालय का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि प्रखंड के सभी विभागों के अधिकारी अपनी कार्यशैली में सुधार लायें. जनता ने विकास करने को लेकर मुझे जो दायित्व दिया है, उसे वह निभायेंगी. क्षेत्र से आये फरियादियों का काम त्वरित गति से किया जायेगा. कहा कि प्रखंड क्षेत्र का चहुंमुखी विकास होगा. आम नागरिकों के हर सुख-दुख में वह पंचायत प्रतिनिधियों के साथ जनता के साथ हैं. गरीबों के कल्याणार्थ सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारा जायेगा, ताकि जिस आशा व विश्वास के साथ जनता ने हमें चुना है, वह बना रहे. यह कार्यालय जन सुविधा के रूप में दिखेगा.प्रतिदिन खुला रहेगा कार्यालय
भाजपा के जिला महामंत्री महेंद्र प्रसाद वर्मा ने कहा कि जमुआ विधानसभा की जनता ने परिवर्तन कर पहली बार एक महिला को विधायक चुना है. यह जनसुविधा कार्यालय प्रतिदिन खुला रहेगा. लोग अपनी फरियाद यहां कर सकते हैं. जिला किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष परमेश्वर यादव ने कहा कि जमुआ के अधिकारी अपनी तुष्टीकरण नीति त्याग कर जनता को सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं से जोड़ें. यहां के लोग विकास चाहते हैं. कहा कि लोग वृद्धा पेंशन, पीएम किसान सम्मान, अबुआ आवास, जाति, आय, जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के लिए महीनो से प्रखंड व अंचल कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. अधिकारी लोगों को बेवजह प्रखंड व अंचल कार्यालय का चक्कर लगाने को मजबूर नहीं करें, नहीं तो भाजपा जनता के सहयोग से उग्र आंदोलन करेगी.
ये थे उपस्थित :
मौके पर सही महतो, राजेंद्र प्रसाद राय, डॉ दशरथ प्रसाद वर्मा, अशोक कुमार सिंह, जयप्रकाश सिंह, जमुआ युवा मोर्चा के अध्यक्ष राहुल सिंह, सुधीर राय, आनंद कुमार साहू, कैलाश प्रसाद साहू, जमुआ मंडल संयोजक सुमन कुमार सिंह, नरेश यादव, प्रकाश यादव, चुंगलो के मुखिया विकास कुमार मंडल, प्रमिला बरनवाल आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है