अधिकारी रहे अनुपस्थित, 20 सूत्री की बैठक हुई स्थगित
कई विभाग के अधिकारियों की अनुपस्थिति के कारण शनिवार को आयोजित 20 सूत्री बैठक को स्थगित कर दिया गया. हालांकि बैठक में नहीं पहुंचने वाले अधिकारियों को शो-कॉज नोटिस भेजा गया है.
तिसरी प्रखंड कार्यालय सभागार में शनिवार को बीस सूत्री क्रियान्वयन समिति की बैठक निर्धारित थी. समिति के प्रखंड अध्यक्ष मो. मुनीबउद्दीन की अध्यक्षता बैठर शुरू भी हुई, लेकिन कई विभाग के अधिकारियों की अनुपस्थिति के कारण बैठक को स्थगित कर दिया गया. हालांकि, बैठक में नहीं पहुंचने वाले अधिकारियों को शो-कॉज नोटिस भेजा गया है. मो मुनीबउद्दीन ने कहा कि प्रखंड में कुछ विभाग के अधिकारी विकास में रोड़ा अटका रहे हैं. ऐसे अधिकारी बैठक में उपस्थित नहीं होते है. कहा कि एक-दो दिन में बैठक की अगली तिथि निर्धारित कर दी जायेगी. बैठक को गंभीरता से नहीं लेने वालों पर कार्रवाई के लिए पत्राचार किया जायेगा. मौके बीडीओ मनीष कुमार, सीओ अखिलेश प्रसाद, चिकित्सा प्रभारी डॉ देवेंद्र, जिप सदस्य रामकुमार रावत, सांसद प्रतिनिधि मनोज यादव, विधायक प्रतिनिधि लक्ष्मण मोदी, पेयजल व स्वच्छता विभाग के जेई मणिकांत, वनपाल अमर विश्वकर्मा, जेई बीरेंद्र कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है