अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटर की जांच को पहुंचे पदाधिकारी
गणेश अल्ट्रासाउंड नाम के इस केंद्र मेंअल्ट्रासाउंड की सुविधा उपलब्ध थी, पर कोई रेडियोलॉजिस्ट नहीं था. इस सेंटर में चोरी-छिपे भ्रूण जांच करने की भी शिकायत की गयी थी.
गावां.
गावां बाजार में एक अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटर चलाने की शिकायत पर इसकी जांच को गुरुवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ महेश्वरम समेत कई लोग पहुंचे. गणेश अल्ट्रासाउंड नाम के इस केंद्र मेंअल्ट्रासाउंड की सुविधा उपलब्ध थी, पर कोई रेडियोलॉजिस्ट नहीं था. इस सेंटर में चोरी-छिपे भ्रूण जांच करने की भी शिकायत की गयी थी.टीम के पहुंचने पर केंद्र में ताला जड़ा था
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ महेश्वरम ने मामले की जानकारी गिरिडीह सीएस डॉ एसपी मिश्रा को दी. सीएस के निर्देश पर डॉ महेश्वरम ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे, पर वहां ताला जड़ा था. हालांकि पदाधिकारियों ने मकान मालिक से ताला खुलवाया, पर वहां अल्ट्रासाउंड मशीन नहीं पायी गयी. विदित हो हो कि सेंटर संचालक को स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई की भनक पहले ही लग गयी थी. मामले में डॉ महेश्वरम ने कहा कि शिकायत के आधार पर जांच की गयी है. अवैध तरीके से जांच घर आदि संचालन करने वालों पर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है