13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Giridih News :राष्ट्रीय मतदाता दिवस को ले अधिकारियों ने की बैठक

Giridih News :धनवार प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह सीओ गुलजार अंजुम तथा बीडीओ देवेंद्र कुमार ने शुक्रवार को क्षेत्र के सभी बीएलओ तथा सुपरवाइजर के साथ प्रखंड सभागार में बैठक की.

धनवार प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह सीओ गुलजार अंजुम तथा बीडीओ देवेंद्र कुमार ने शुक्रवार को क्षेत्र के सभी बीएलओ तथा सुपरवाइजर के साथ प्रखंड सभागार में बैठक की. संबंधित क्षेत्रों में मतदाता जागरूक रैली, मतदाताओं से मिलकर उनकी समस्याओं समेत राष्ट्रीय मतदाता दिवस को भव्य मनाने का निर्देश दिया. अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय त्योहार की तरह इसे मनाना है. शनिवार को 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर विभिन्न विभागों, संगठनों, निकायों को शपथ दिलायी जायेगी. आयोग ने इस बार का थीम मतदाता दिवस के लिए वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम जारी किया है. बीडीओ ने कहा कि दिये गये निर्देशानुसार पूर्व वर्ष की भांति इस वर्ष भी 25 जनवरी को मतदाता दिवस मनाया जायेगा. मौके पर सुपरवाइजर रविंद्र कुमार, मनोज पांडेय, संतोष कुमार, विकास कुमार, अनिल विश्वकर्मा समेत बीएलओ तथा सुपरवाइजर मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें