Giridih News :अधिकारियों ने की नल जल योजना की जांच

Giridih News :बगोदर प्रखंड के हेसला में जल जीवन मिशन के तहत नल जल योजना का बुरा हाल है. शिकायत पर सोमवार को बगोदर सीओ मुरारी नायक, प्रमुख आशा राज, जेई विकास कुमार, बीपीओ फरीदुल हसन जांच को पहुंचे.

By Prabhat Khabar News Desk | February 3, 2025 11:19 PM
an image

बगोदर प्रखंड के हेसला में जल जीवन मिशन के तहत नल जल योजना का बुरा हाल है. शिकायत पर सोमवार को बगोदर सीओ मुरारी नायक, प्रमुख आशा राज, जेई विकास कुमार, बीपीओ फरीदुल हसन जांच को पहुंचे. इस दौरान हेसला के विभिन्न जगहों का निरीक्षण किया गया. ग्रामीणों ने जल जीवन मिशन के तहत पानी नहीं मिलने की शिकायत अधिकारियों से की. हेसला में कुल 48 जगहों पर नल जल के तहत कार्य किया गया है जिसमें 28 चालू अवस्था में है. वहीं हेसला पंचायत के पारडीह, हेसलाडीह, पारटांड, सुगिटांड, मढ़ला, हेसलाटांड़, तिरला मोड़, हेसलाटांड़ में जांच की. इस दौरान काफी अनियमितता पायी गयी है. कुल 20 यूनिट है जहां गड़बड़ी उजागर हुआ. समाजसेवी मो अमजद ने डीसी और बगोदर बीडीओ से शिकायत की थी. इसे लेकर अधिकारियों ने जांच की. बताया जाता है कि हेसला पंचायत के कुल 12 वार्ड में वार्ड नंबर पांच, छह, सात और दस और 12 में अभी भी कार्य अधूरा रह गया है. इन वार्ड में कहीं बोरिंग किया गया है तो कही बिना टंकी का ही स्ट्रक्चर खड़ा है तो कहीं पर पानी टंकी भी नहीं लगी है. उसके साथ ही कई घरों में नल का कनेक्शन ही नहीं दिया गया है. इस बाबत जांच टीम में शामिल सीओ मुरारी नायक ने बताया कि पंचायत में नल जल की स्थिति का बुरा हाल है. इसकी जांच की गयी है. जांच रिपोर्ट गिरिडीह डीसी को सौंपी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version