तिसरी में घर के अंदर मृत मिला वृद्ध दंपती, शवों से आ रही थी दुर्गंध
तिसरी थाना क्षेत्र के तिसरी में रहनेवाले 74 वर्षीय श्याम प्रसाद सिन्हा व उनकी 70 वर्षीया पत्नी उषा देवी का शव घर के अंदर शुक्रवार को पड़ा मिला. आशंका जतायी जा रही है कि पति-पत्नी ने जहर खाकर आत्महत्या की है.
प्रतिनिधि, तिसरी
तिसरी थाना क्षेत्र के तिसरी में रहनेवाले 74 वर्षीय श्याम प्रसाद सिन्हा व उनकी 70 वर्षीया पत्नी उषा देवी का शव घर के अंदर शुक्रवार को पड़ा मिला. आशंका जतायी जा रही है कि पति-पत्नी ने जहर खाकर आत्महत्या की है. हालांकि पोस्टमार्टम के बाद ही असलियत का पता चलेगा. शुक्रवार को जब उनके घर से बदबू आने लगी, तो ग्रामीण जुट कर श्याम प्रसाद सिन्हा और उनकी पत्नी को ढूंढ़ने लगे. अंदर से बंद घर का दरवाजा खोला गया, तो पति का शव जमीन पर और पत्नी का शव पलंग पर पड़ा हुआ मिला. तत्काल इसकी सूचना तिसरी थाना को दी गयी. तिसरी थाना पुलिस ने शव का पंचनामा बना उसे पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया. सिन्हा दंपती को कोई संतान नहीं थी. श्याम सिन्हा होमियोपैथ से मरीजों का इलाज करते थे. बताया जाता है कि पिछले कुछ समय से उनका काम संतोषजनक ढंग से नहीं चल रहा था. इस कारण वह परेशान थे. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों को पता चलेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है