वॉलीबॉल अकादमी में मनाया गया ओलंपिक दिवस

मोंगिया नेशनल वॉलीबॉल अकादमी में रविवार को ओलम्पिक दिवस समारोह मनाया गया. मुख्य अतिथि के रूप में एनएमवीए के चेयरमेन डॉ गुणवंत सिंह मोगिया शामिल हुए.

By Prabhat Khabar News Desk | June 23, 2024 11:34 PM

गिरिडीह. मोंगिया नेशनल वॉलीबॉल अकादमी में रविवार को ओलम्पिक दिवस समारोह मनाया गया. मुख्य अतिथि के रूप में एनएमवीए के चेयरमेन डॉ गुणवंत सिंह मोगिया शामिल हुए. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ गुणवंत सिंह व अन्य पदाधिकारियों ने केक काटकर किया. इस दौरान डॉ गुणवंत सिंह मोंगिया ने कहा कि दुनिया भर में ओलंपिक दिवस का दिन महत्वपूर्ण है. 23 जून 1894 को अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति की स्थापना की गई थी. पहली बार ओलंपिक दिवस 23 जून 1948 ईस्वी को मनाया गया था. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में मोंगिया वॉलीबॉल अकादमी अंतराष्ट्रीय स्तर सभी मापदंडों को पूरा करेगी. जल्द ही अंतर्राष्ट्रीय स्तर के मापदंड को पूरा करते हुए पूर्वी भारत का पहला वॉलीबॉल इन्डोर स्टेडियम की शुरुआत की जाएगी. कार्यक्रम में एमएनवीए के सचिव डॉ जयदीप सरकार, मोंगिया स्टील के डायरेक्टर सन्नी सलूजा, हेमा सरकार, रविन्दर कौर सलूजा, राकेश कुमार, आदिल सिद्दीकी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version