जैन मुनि सेवा संघ ने 111 परिवार में बांटा अनाज
मधुबन : दिल्ली के जैन मुनि सेवा संघ की ओर से शुक्रवार को पारसनाथ पर्वत के विभिन्न गांवों में जरूरतमंद 111 परिवार को खाद्य सामग्री उपलब्ध करायी. उक्त सामग्री संघ के सुमेर चंद, सरोज जैन परिवार द्वारा बांटा गया. मौके पर उपस्थित प्रकाश भवन मधुबन के प्रबंधक सुजीत सिन्हा ने बताया कि लॉकडाउन के मद्देनजर […]
मधुबन : दिल्ली के जैन मुनि सेवा संघ की ओर से शुक्रवार को पारसनाथ पर्वत के विभिन्न गांवों में जरूरतमंद 111 परिवार को खाद्य सामग्री उपलब्ध करायी. उक्त सामग्री संघ के सुमेर चंद, सरोज जैन परिवार द्वारा बांटा गया. मौके पर उपस्थित प्रकाश भवन मधुबन के प्रबंधक सुजीत सिन्हा ने बताया कि लॉकडाउन के मद्देनजर गरीब परिवार के लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही थी. इसी को लेकर जैन मुनि सेवा संघ द्वारा चावल, दाल, चूड़ा, नमक, मसाला, तेल, चना, आटा आदि वितरित किया गया. ढूढ़ागोड़ा में 12 परिवार, झिलवा में 10 परिवार, जराबाद में 41 परिवार, खरगी में 6 परिवार, बोरवाबेड़ा में 26 परिवार, जीरवाबेड़ा में 4 परिवार, सतखटिया में 7 परिवार को खाद्य सामग्री उपलब्ध करायी गयी. मौके पर कैलाश प्रसाद अग्रवाल, नीतेश जैन, प्रवीण जैन, विशाल जैन आदि मौजूद थे.