गिरिडीह.
गंगा दशहरा के अवसर पर हर साल की तरह इस साल भी नागरिक विकास मंच गिरिडीह की ओर से लिये गये निर्णय के आलोक में गिरिडीह नगर की जीवन रेखा उसरी नदी के अमित बरदियार छठ घाट शास्त्रीनगर में नदी का पूजन व आरती का कार्यक्रम कियी जायेगा.कार्यक्रम की तैयारी को लेकर शनिवार को मंच के संयोजक सह भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता विनय कुमार सिंह के आवास पर एक बैठक हुई. तैयारी के बाबत संयोजक विनय कुमार सिंह ने बताया कि 16 जून को शाम पांच बजे से उपरोक्त घाट पर पूजा एवं आरती का कार्यक्रम आयोजित है. इसके साथ ही इस दिन को उसरी नदी के बचाव एवं विकास हेतु संकल्प दिवस के रूप में मनाया जाएगा. इस अवसर पर गिरिडीह के प्रबुद्ध नागरिक व बुद्धिजीवी अपनी सहभागिता देंगे. श्री सिंह ने बताया कि उसरी नदी के खत्म हो रहे अस्तित्व को देखते हुए उसके बचाव और विकास के लिए वर्ष 2018 से ही छह सूत्री मांग यथा नदी में जा रहे गंदे पानी को रोकने हेतु नदी के ऊपरी भाग में सोकपिट या वॉटर ट्रीटमेंट की व्यवस्था करने, बालू उठाव पर रोक लगाने, शहर के सतही जल को बरकरार रखने हेतु नदी में चेक डैम का निर्माण, जोंगिंग पार्क का निर्माण, नदी का सीमांकन कर नदी को अतिक्रमण मुक्त करने एवं पर्यावरण की दृष्टिकोण से पौधारोपण आदि मांगों के साथ लगातार प्रयास किया जा रहा है. इसी क्रम में नगर निगम एवं जिला प्रशासन से मौखिक व लिखित रूप से अनेकों बार आग्रह किया गया, साथ ही समन्वय के तहत उसरी बचाओ अभियान के माध्यम से भी प्रयास किया जा रहा है. लेकिन बार-बार सिर्फ आश्वासन मिलते आ रहा है. गिरिडीह नगर की जन जन से जुड़ी हुई इस महत्वपूर्ण समस्या के निदान हेतु नगर निगम एवं जिला प्रशासन से त्वरित कार्रवाई करने की मांग की जा रही है. शनिवार को कार्यक्रम की तैयारी के बाबत बैठक में वासुदेव राम चंद्रवशी, सुनीत सिंह, अमित स्वर्णकार, राहुल तांती, राजन कुमार, ललन सिन्हा, सुमन कुमार, मो सहादत, सुरेंद्र लाल, मुन्ना दास सहित अन्य लोग मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है