मुख्यमंत्री दीदी किचन में मजदूरों ने किया भोजन
जमुआ : शनिवार को जमुआ प्रखंड के चित्तरडीह में चल रहे मुख्यमंत्री दीदी किचन में एक दर्जन से अधिक मजदूरों ने भोजन किया. बताया कि लॉकडाउन रहने के कारण वे लोग धनबाद से नवादा की ओर निकल पड़े हैं. धनबाद के बरवाअड्डा में ईंट बनाने का काम कर रहे थे. लॉकडाउन के कारण उनके पास […]
जमुआ : शनिवार को जमुआ प्रखंड के चित्तरडीह में चल रहे मुख्यमंत्री दीदी किचन में एक दर्जन से अधिक मजदूरों ने भोजन किया. बताया कि लॉकडाउन रहने के कारण वे लोग धनबाद से नवादा की ओर निकल पड़े हैं. धनबाद के बरवाअड्डा में ईंट बनाने का काम कर रहे थे. लॉकडाउन के कारण उनके पास भोजन की समस्या उत्पन्न हो गयी और वे लोग अपने गांव नवादा के लिए पैदल निकल पड़े हैं. मजदूर बीरू चौहान, सुरेश चौहान, तुलसी चौहान, घमंडी चौहान, रंजू देवी, समुंद्री कुमारी ने बताया कि उनका ठेकेदार भाग गया और वे लोग भूख रहने को विवश हो गये. ऐसे लोगों को जमुआ प्रखंड कर्मी जेम्स हेंब्रम, जनसेवक नित्यानंद चौधरी, मो इकबाल, स्थानीय निवासी बिरजू प्रसाद कुशवाहा आदि ने आर्थिक मदद की.