जगह-जगह निकाली गयी कलश यात्रा, बड़ी संख्या में शामिल हुए श्रद्धालु
गिरिडीह.
जिले के विभिन्न दुर्गा मंडपों में कलश स्थापना के साथ ही शारदीय नवरात्र का अनुष्ठान शुरू हो गया है. इसके साथ ही नवरात्र के पहले दिन मां शैलपुत्री की आराधना भक्तिभाव के साथ की गयी. गिरिडीह शहरी क्षेत्र के सार्वजनिक दुर्गा स्थान पचंबा, सिहोडीह आम बगान पूजा पंडाल, आइसीआर रोड स्थित बड़की दुर्गा मंडप, छोटकी दुर्गा मंडप, बरगंडा स्थित विश्वनाथ मंदिर, बाभनटोली स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर, बरमसिया स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंडप, सिरसिया, अरगाघाट, बनियाडीह स्थित दुर्गा मंडप, पपरवाटांड़ दुर्गा मंडप समेत विभिन्न दुर्गा मंडपों में कलश यात्रा के साथ शारदीय नवरात्र का अनुष्ठान शुरू हुआ.कलश यात्रा में 1501 महिलाएं और युवतियां हुई शामिल
नवरात्र को लेकर नर्वदा धाम पचंबा से कलश यात्रा निकाली गयी. यहां से शुरू होकर यात्रा बरतर काली मंडप पहुंची. यहां मत्था टेककर महिलाएं व युवतियां गौशाला मोहल्ला, रानी सती रोड, हटिया रोड होते हुए सार्वजनिक दुर्गा स्थान पचंबा पहुंचीं. आयोजनकों के अनुसार यात्रा में 1501 महिलाएं व युवतियों की मौजूदगी रही. इसके अलावा कलश यात्रा में मां दुर्गा, बजरंगबली, भोलेनाथ की सुंदर झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं. शोभायात्रा में भारी संख्या में पुलिस बल व प्रशासनिक अधिकारी सुरक्षा में मौजूद रहे. मौके पर सार्वजनिक दुर्गा स्थान पचंबा पूजा कमिटी के अध्यक्ष संजय कंधवे, सचिव दीपक साह, कोषाध्यक्ष संजय सिंह, मुकेश साहू, मनोज केशरी, कृष्णकांत झा, संतोष साहू, संजय शर्मा, सागर कंधवे, दयानंद साहू, संतोष चौरसिया, अजय विजेता, पवन कंधवे, राकेश रंजन सिन्हा, मृत्युंजय गुप्ता, सौरव राज, राकेश रंजन, विशाल मंडल, सुमित कंधवे, सुमित साहू, सूरज यादव, आयुष आदि मौजूद थे.सिहोडीह आम बागान से निकाली गयी कलश यात्रा
गिरिडीह के सिहोडीह स्थित आम बगान से गुरुवार को शारदीय नवरात्र के अवसर पर गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गयी. इस कलश यात्रा में 1101 महिलाएं व युवतियों ने हिस्सा लिया. सभी पीले और लाल परिधान में नजर आए. आम बगान से शुरु हुए कलश यात्रा सिहोडीह का भ्रमण करते हुए आदर्श नगर छठ घाट पहुंची. यहां विधि विधान से पुरोहितों के द्वारा पूजा आराधना की गयी. इसके बाद कलश में जल भरकर पुनः पूजन स्थल पहुंचा. यहां कलश स्थापित किया गया और विधिवत पूजा की शुरूवात की गयी. बता दें कि पहली बार सिहोडीह आम बगान में भव्य दुर्गापूजा का आयोजन होने जा रहा है. यह आयोजन सार्वजनिक श्री मां दुर्गा पूजा समिति के द्वारा करवाया जा रहा है. सिहोडीह के लोगों ने यह बताया की इस वर्ष बड़े ही भव्य रूप से प्रतिमा स्थापित कर मां दुर्गा की पूजा की जायेगी. कलश यात्रा में अध्यक्ष अशोक राम, सचिव दीपक यादव, कोषाध्यक्ष उमेश यादव, उपाध्यक्ष सिवनंदन प्रसाद, सह सचिव विजय सिंह, केदार वर्मा, सोनू राम, रविंद्र शर्मा, पुरुषोत्तम अंबष्ट, विजय राम, नकुल राम, गुड्डू सिन्हा, मृत्युंजय, सुरेंद्र साह, सुशील शर्मा, दिनेश, लखन चौधरी, सुजीत यादव, मनीष यादव, बिहारी यादव, मनोज राम सहित भारी संख्या में लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है