सीसीएल के कामगारों के बीच चला जागरूकता अभियान

गिरिडीह : सीसीएल गिरिडीह कोलियरी के महाप्रबंधक प्रशांत वाजपेयी एवं परियोजना पदाधिकारी विनोद कुमार के निर्देश पर कोरोना वायरस से बचाव को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. विभिन्न इकाइयों में शिफ्टवार आने वाले श्रमिकों को सतर्क किया जा रहा है. इसी कड़ी में मंगलवार को कबरीबाद माइंस, सीपी साइडिंग आदि इकाइयों में कार्यरत […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 22, 2020 2:45 AM

गिरिडीह : सीसीएल गिरिडीह कोलियरी के महाप्रबंधक प्रशांत वाजपेयी एवं परियोजना पदाधिकारी विनोद कुमार के निर्देश पर कोरोना वायरस से बचाव को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. विभिन्न इकाइयों में शिफ्टवार आने वाले श्रमिकों को सतर्क किया जा रहा है. इसी कड़ी में मंगलवार को कबरीबाद माइंस, सीपी साइडिंग आदि इकाइयों में कार्यरत श्रमिकों को कोरोना वायरस से बचाव को लेकर कई जानकारियां दी गयी. इस दौरान डाॅ. परिमल सिन्हा, माइंस मैनेजर जीएस मीणा, सेफ्टी अफसर अकरम खान द्वारा कामगारों को सतर्क व स्वच्छ रहने की जानकारी दी गयी. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क, साबुन व सेनेटाइजर का प्रयोग करने की अपील की गयी.

Next Article

Exit mobile version