16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेडिकल स्टोर में शराब पीते दो लोगों को पुलिस ने दबोचा

बेंगाबाद : मेडिकल स्टोर की आड़ में शराब पी रहे दो लोगों को अंचलाधिकारी के निर्देश पर बेंगाबाद पुलिस ने पकड़ लिया. दोनों को थाना लाया गया जहां पूछताछ के बाद बांड भरवाकर दोनों को छोड़ दिया गया. मामला बेंगाबाद-मधुपुर मुख्य मार्ग डाकबंगला चौक से संबंधित है. अंचलाधिकारी डॉ संजय सिंह ने बताया कि सूचना […]

बेंगाबाद : मेडिकल स्टोर की आड़ में शराब पी रहे दो लोगों को अंचलाधिकारी के निर्देश पर बेंगाबाद पुलिस ने पकड़ लिया. दोनों को थाना लाया गया जहां पूछताछ के बाद बांड भरवाकर दोनों को छोड़ दिया गया. मामला बेंगाबाद-मधुपुर मुख्य मार्ग डाकबंगला चौक से संबंधित है. अंचलाधिकारी डॉ संजय सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि डाकबंगला चौक पर संचालित एक मेडिकल स्टोर लॉकडाउन में खुला रहता है, जहां पर देर रात को शराब परोसी जाती है. शुक्रवार की रात अंचलाधिकारी, थाना प्रभारी प्रशांत कुमार पुलिस जवानों के साथ पहुंचे. बताया कि जिस दुकान के संबंध में जानकारी मिली थी उक्त दुकान बंद थी. बगल में एक अन्य दवा दुकान खुली थी, जहां पर पूछताछ के लिए पहुंचे तो उक्त दवा दुकान में भी दो लोग शराब पी रहे थे. दोनो को पकड़कर थाना लाया गया. कड़ाई से पूछताछ व बांड भरवाकर दोनों को छोड़ दिया गया वहीं दवा दुकान संचालक को भी संख्त हिदायत की गयी है..

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें