Giridih News:दूसरे दिन भक्तों ने की मां ब्रह्मचारिणी की पूजा
Giridih News:शारदीय नवरात्र के दूसरे दिन शुक्रवार को आदि शक्ति मां दुर्गा के दूसरे रूप मां ब्रह्मचारिणी की पूजा की गयी. मां ब्रह्मचारिणी की पूजा कर सुख-समृद्धि की कामना की गयी.
शारदीय नवरात्र. दुर्गा मंडपों व पूजा पंडालों में गूंज रहे दुर्गा सप्तशती के पाठ, माहौल हुआ भक्तिमय
गिरिडीह.
शारदीय नवरात्र के दूसरे दिन शुक्रवार को आदि शक्ति मां दुर्गा के दूसरे रूप मां ब्रह्मचारिणी की पूजा की गयी. मां ब्रह्मचारिणी की पूजा कर सुख-समृद्धि की कामना की गयी. मां को जल अर्पित कर फूलमाला, रोली सिंदूर चढ़ाया गया. पान में सुपारी, लौंग, इलाचयी, बताशा व सिक्का रखकर भोग चढ़ाया गया. शहरी क्षेत्र के आइसीआर रोड स्थित श्रीश्री आदि दुर्गा मंडप, अकादमी, स्टेशन रोड, बाभनटोली, कोलडीहा, मोहलीचुआं, बनियाडीह, बरगंडा सार्वजनिक दुर्गा मंडप, बरमसिया, शास्त्रीनगर व पुराना जेल परिसर दुर्गा मंडप, अलकापुरी सार्वजनिक दुर्गा मंडा, भंडारीडीह सार्वजनिक दुर्गा मंडा, बरमसिया, झारियागादी सहित शहरी व ग्रामीण क्षेत्र स्थित विभिन्न दुर्गा स्थानों में सप्तशती का पाठ गूंजता रहा. कई श्रद्धालु घर में भी सप्तशती का पाठ कर रहे हैं. शाम में मंडपों में काफी संख्या में महिलाएं पहुंची और दीप जलाकर मां दुर्गा को नमन किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है